नई दिल्ली: भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस हार के बाद करोड़ो भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया है जो भारतीय टीम को 2011 के बाद एक बार फिर से विश्वकप जीतते देखना चाहते थे. भारत की हार के बाद भी पीएम मोदी और राहुल गांधी ने टीम के संघर्ष की तारीफ की है.





देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम की हार के बाद कहा है कि टीम ने आखिरी समय तक जज्बा दिखाया. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे विश्वकप के दौरान शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग की. उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है. पीएम मोदी ने टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.





कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद कहा कि हालांकि आज अरबों लोगों का दिल टूटा है लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल गांधी ने कहा कि टीम हमारे प्यार और सम्मान की हकदार है. इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को जीत की बधाई दी.





जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय टीम पूरे लीग में टॉप पर रही. सेमीफाइनल में भी टीम ने आखिरी ओवर तक खेला. हालांकि, आखिरी में हम हार गए. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है और टीम स्वदेश गर्व के साथ वापस आए.


INDvsNZ: सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, देखें क्या कहा