Satwiksairaj Rankireddy & Chirag Shetty: भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इंडोनेशिया ओपन मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फाइनल मैच में मलेशिया के आरोन चिया और सो वूई यिक को हराया. यह मुकबला 43 मिनट तक चला, जिसके बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने आरोन चिया और सो वूई यिक की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हरा दिया. वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बीडब्ल्यूएफ 1000 इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है.


सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बनाया बड़ा रिकार्ड


पिछले साल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सुपर-750 फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली जोड़ी बनी थी. वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में छठे नंबर की मेंस डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. बहरहाल, इंडोनेशिया ओपन मेंस डबल्स फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहला सेट 21-17 से जीता. वहीं, दूसरा सेट भी सात्विक-चिराग ने 21-18 के अंतर से अपने नाम कर इतिहास रच दिया.






भारतीय जोड़ी ने पिछरने के बाद की शानदार वापसी


सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहला गेम अपने नाम किया. हालांकि, मलेशिया की जोड़ी ने मुकाबले की तेज शुरुआत की थी, विपक्षी जोड़ी के पास 0-3 की बढ़त थी, लेकिन इसके बाद स्कोर 3-7 हो गया. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 11-9 की बढ़त बना ली. इस दौरान सात्विक और चिराग ने लगातार 6 पॉइंट हासिल किए. बहरहाल, भारतीय जोड़ी ने आखिरी में 21-17 से सेट अपने नाम कर लिया. वहीं, इसके बाद भी भारतीय जोड़ी का मैच पर दबदबा कायम रहा.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: मोईन अली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान लगा बड़ा झटका, जानें क्यों ICC ने लगा दिया जुर्माना