Satwiksairaj Rankireddy & Chirag Shetty: भारत के टॉप रैंक डबल्स प्लेयर सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने स्विस ओपन 2023 (Swiss Open 2023) का टूर्नामेंट जीत लिया है. वहीं, इस टॉप रैंक भारतीय जोड़ी का पहला खिताब है. स्विस ओपन 2023 के फाइनल मैच में सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने चीन के खिलाड़ी रेन जियांग (Ren Xiang) और तांग यूयांग (Tang Qiang) को सीधे सेटों में हराया. 


सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चाइनीज जोड़ी को हराया


भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने विपक्षी खिलाड़ी चीन के खिलाड़ी रेन जियांग और तांग यूयांग की जोड़ी को 21-19, 24-22 से हराया. भारतीय जोड़ी ने महज 54 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया. दरअसल, इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को दूसरी वरीयता मिली थी, लेकिन भारतीय जोड़ी ने पाइनल समेत पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का नजारा पेश किया. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को फाइनल में चाइनीज जोड़ी टक्कर नहीं दे सकी. इस तरह सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.


ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने धैर्यवान शुरुआत करने के बाद आक्रामक रुख अपनाया और 18-13 की बढ़त बना ली. सात्विक-चिराग जब गेम जीतने से सिर्फ तीन पॉइंट दूर थे तब चीनी युगल ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन कर स्कोर 18-17 कर दिया. रेन-तान ने गेम समाप्त होने से पहले तीन अंक और स्कोर किये लेकिन चिराग के शानदार शॉट चयन ने भारत को 21-19 की जीत दिला दी. बताते चलें कि सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन 2023 का टूर्नामेंट जीत लिया है. भारतीय जोड़ी ने फाइनल मैच में चाइनीज खिलाड़ियों को हराया


ये भी पढ़ें-


Watch: तुर्की में लाइव फुटबॉल मैच के दौरान हजारों फैंस ने जीता दिल, जानें क्यों मैदान पर फेंके टेडी बियर


DC-W vs MI-W Final LIVE: दिल्ली-मुंबई के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, देखें प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मिल सकती है जगह