Sanjeev Goenka Reaction Mitchell Marsh Batting: IPL टीमों के मालिक अक्सर अपनी-अपनी टीम के मैच देखने आते रहते हैं. SRH टीम की सीईओ काव्या मारन मैच के दौरान काफी इमोशनल हो जाती हैं. उसी तरह के भाव लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के चेहरे पर देखे गए हैं. सोमवार को लखनऊ का मैच दिल्ली कैपिटल्स से हुआ जिसमें मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने LSG के लिए ओपनिंग की थी. मार्श और मार्करम ने लखनऊ को तूफानी शुरुआत दिलाई, जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप संजीव गोयनका खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए.
संजीव गोयनका हुए खुश
मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 21 गेंद में फिफ्टी पूरी की है. दूसरी ओर मार्करम चाहे 15 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने भी अपनी छोटी सी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. मार्श और मार्करम के तगड़े शॉट्स को देख LSG के मालिक का रिएक्शन देखने लायक रहा. फिफ्टी पूरी करने तक मार्श ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
आपको याद दिला दें कि मिचेल मार्श को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में LSG ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. बताते चलें कि मार्श लखनऊ टीम के लिए बैटिंग कर रहे हैं. चोट के कारण वो गेंदबाजी करते नहीं दिखेंगे. उन्हें भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर के दौरान चोट आई थी और सीरीज के मध्य में ही उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था.
निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने मचाया कोहराम
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंद में 75 रन बनाए, दूसरी ओर मिचेल मार्श ने भी तूफानी अंदाज में 36 गेंद में 72 रन की पारी खेली. उनकी बैटिंग पर संजीव गोयनका काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन डेथ ओवरों में जब मिचेल स्टार्क लखनऊ के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे, तब गोयनका के चेहरे पर निराशा भी देखी गई.
यह भी पढ़ें: