Sania Mirza: भारत में लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे थे, ऐसे में भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी के राजनीति में आने की खबरें सामने आ रही थीं. खबरें थीं कि कांग्रेस उन्हें हैदराबाद की सीट पर एआईएमआईएम के मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ खड़ा कर सकती है. मगर अब बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इन अटकलों पर पूरी तरह रोक लगा दी है. जैसे ही सानिया मिर्जा से पॉलिटिक्स में आने के बारे में सवाल पूछा गया, तभी तपाक से उन्होंने ना में जवाब दिया. उनका कहना है कि ये सब अफवाह थी और इसके बारे में उन्हें खुद भी कुछ नहीं मालूम था.


सानिया मिर्जा ने कहा, "नहीं, ये केवल अफवाहें थीं और मुझे नहीं पता कि ये अफवाह किसने उड़ाई थी. मुझे खुद अखबार में देखने के बाद पता चला कि मेरे बारे में ऐसी खबरें बन रही हैं. मैंने असल में राजनीति के बारे में अभी तक कुछ सोचा नहीं है, लेकिन जीवन में कुछ भी होना असंभव नहीं है. फिलहाल मेरे मन में इस फैसले के प्रति कोई ख्याल नहीं आ रहा है."


सानिया मिर्जा ने परिवार संग मनाई थी ईद


बता दें कि शोएब मलिक के साथ तलाक के बाद भी सानिया मिर्जा अपने बेटे, इजहान मिर्जा मलिक के साथ अब भी दुबई में रह रही हैं मगर हाल ही में ईद के मौके पर वो अपने परिवार के साथ दिखाई दीं. सानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो अपने पिता, बहन और परिवार के अन्य सभी सदस्यों के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे के साथ भी तस्वीर खिंचाई. सानिया हर बार की तरह बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, वहीं उनके बेटे ने कुर्ता पजामा पहना हुआ था. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि यही मेरी पूरी दुनिया है.


यह भी पढ़ें:


LSG VS DC: मयंक यादव की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज, मुंबई के लिए खेलकर फैला चुका है सनसनी