Sarvanand Sonwal On CAA: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सीएए का असर असम के मूल निवासियों पर बिल्कुल नहीं होने वाला है. सीएए को लेकर कांग्रेस ने कई तरह से दुष्प्रचार किया हैं, जिससे लोग भ्रम में हैं. हालांकि, कांग्रेस के दुष्प्रचार का कोई असर नहीं होगा.

Continues below advertisement

अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्बानंद सोनोवाल बोले, "सीएए का असम के मूल निवासियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. असम के लोग अब अच्छी तरह से संरक्षित और सुरक्षित हैं क्योंकि पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने जमकर काम किया है. सीएए राष्ट्रीय कानून है. विपक्ष भड़काऊ बयानों से चाहे जो भी स्थिति पैदा कर रहा हो, इससे असम के नागरिकों पर असर नहीं पड़ने वाला है."

कांग्रेसी कानून को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया

Continues below advertisement

बीजेपी नेता सोनोवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अवैध प्रवासी (ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारण) अधिनियम 1983 थोपा था. यह कांग्रेस सरकार का घातक व भेदभावपूर्ण कानून था. अगर सुप्रीम कोर्ट इसे रद्द नहीं करता तो कोई संदिग्ध विदेशी नहीं पकड़ा जाता. सुप्रीम कोर्ट ने इसे विदेशी आक्रमण की तरह बताया था.

'नरेंद्र मोदी के विकास को बनाएंगे मुख्य चुनावी मुद्दा'

लोकसभा चुनाव में असल मुद्दा क्या होगा? इस पर केंद्रीय मंत्री बोले कि पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में जो काम किया है, उसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे. लोग खुश हैं. वे समझ रहे हैं कि मोदी है तो विकास का एजेंडा जारी रहेगा. वे पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. इसलिए असम के लोग भी बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए उत्साहित है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 90 फीसदी लोगों को मिल चुका है और बाकी 10 फीसदी को इस बार सरकार में आने के बाद मिलेगा.

'चाय श्रमिकों को कांग्रेस ने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया'

डिब्रूगढ़ में चाय बागान श्रमिकों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया लेकिन उन्होंने चाय श्रमिकों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. बीजेपी ने 10 सालों की छोटी अवधि में वह कर दिखाया जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर सकी. चाय श्रमिकों को बिजली, पानी, गैस सब कुछ सुरक्षित मिल रहा है. वे आज बीजेपी के साथ हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'बिग बॉस शो की तरह कपड़े फाड़ रहे कांग्रेसी, डायनासोर की तरह विलुप्त हो रही कांग्रेस' राजनाथ सिंह ने कसा तंज