एक मैच में गेल, विराट, डीविलियर्स को पवेलियन भेजने वाले पहले गेंदबाज़ बने संदीप शर्मा
संदीप शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में ही पंजाब टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. उन्होंने महज़ 22 रन खर्चते हुए 3 विकेट चटकाए.
आईपीएल में संदीप शर्मा पहले ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं. जिन्होंने क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को एक ही मैच में आउट किया हो.
इसके साथ ही संदीप ने आईपीएल इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया जो और कोई भी गेंदबाज़ 10 सालों में नहीं कर पाया.
आरसीबी के बल्लेबाज़ी क्रम को देखते हुए मामूली से दिख रहे 139 रनों के लक्ष्य को भी टीम हासिल नहीं कर पाई. संदीप शर्मा की लाजवाब गेंदबाज़ी ने खासकर बैंगलोर टीम की कमर तोड़ दी.
अपनी बल्लेबाज़ी के लिए माहिर आरसीबी की टीम इस बार कभी भी अपने पुराने रंग में नज़र नहीं आई.
अक्षर पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन और संदीप शर्मा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आज आईपीएल के मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 19 रन से हराकर प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी.