भुवनेश्वर से पहले इस भारतीय क्रिकेटर ने रचाई शादी, नेहरा हुए शरीक
ज़हीर ने टीम इंडिया के लिए 200 वनडे, 92 टेस्ट और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 282, 311 और 17 विकेट चटकाए हैं.
बता दें कि जहीर और सागरिका कुछ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जबकि इसी साल आईपीएल के दौरान ज़हीर ने सागरिका के साथ सगाई कर ली थी.
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक अब फाइव स्टार होटल में एक कॉकटेल पार्टी होगी. ज़हीर और सागरिका की मेहंदी सेरेमनी रविवार को और रिसेप्शन सोमवार शाम को होगा.'
ज़हीर खान की बिज़नेस और ब्रांड मार्केटिंग हेड अंजना शर्मा ने ये तस्वीरें साझा कीं.
शादी के इस मौके पर टीम इंडिया से हाल ही में संन्यास ले चुके तेज़ आशीष नेहरा मौजूद रहे.
इस शादी में सागरिका और जहीर के करीबी दोस्त और घरवाले ही मौजूद रहे.
जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट ज़हीर खान की, जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने आज शादी कर ली. हालांकि इन दोनों ने इस बात को छुपाए रखा लेकिन सोशल मीडिया पर आई इस तस्वीर ने सब कुछ बयां कर दिया. जहीर और सागिरका ने अपने मुंबई के घर में रजिस्टर मैरिज की है.
भुवनेश्वर कुमार की शादी से ठीक पहले टीम इंडिया का एक और स्टार गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गया है.