Sadio Mane's Broken Phone: मशहूर फुटबॉलर सादियो माने (Sadio Mane) की एक ढाई साल पुरानी फोटो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर में वह अपने हाथ में एक टूटा-फूटा मोबाइल लेकर चलते हुए नजर आ रहे हैं. दिसंबर 2019 में जब पहली बार उनकी यह तस्वीर सामने आई थी, तब भी यह जमकर वायरल हुई थी. एक इंटरव्यू में इस तस्वीर को लेकर सादियो माने से सवाल भी पूछा गया था.


यह तस्वीर तब की है, जब सादियो माने लिवरपूल फुटबॉल क्लब से खेलते थे. वह लिसेस्टर सिटी के खिलाफ मैच के लिए जा रहे थे. मैच के पहले लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने अपने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की थी, इसी में सादियो माने के हाथ में यह टूटा मोबाइल नजर आया था.






इसके बाद एक इंटरव्यू में जब सादियो माने से टूटा मोबाइल रखने से जुड़ा सवाल पूछा गया था तो उनका जवाब था कि मैंने गरीबी देखी है, इसलिए मैं इसे ठीक करा लूंगा. मैं कई मोबाइल खरीद सकता हूं लेकिन मुझे दिखावा नहीं करना. मैं अपने पैसों को अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं.


बता दें कि सादियो माने अफ्रीकी देश सेनेगल से हैं. सेनेगल एक गरीब देश है. सादियो खुद एक गरीब परिवार से रहे हैं. वह अपनी गरीबी के कारण स्कूल तक नहीं जा पाए थे. वैसे सादियो ने अब अपने देश में कई स्कूल और फुटबॉल स्टेडियम बनवाए हैं.


330 करोड़ में हुआ है सादियो माने का ट्रांसफर
सादियो माने इस सीजन में जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख की जर्सी में दिखाई देंगे. म्यूनिख ने उन्हें अपने पाले में शामिल करने के लिए 330 करोड़ रुपए चुकाए हैं. इससे पहले वह लिवरपूल की ओर से खेलते थे. उन्होंने लिवरपूल के लिए 269 मैचों में 120 गोल किए. लिवरपूल को 2019-20 में इंग्लिश प्रीमियर लीग का टाइटल और 2018-19 में चैंपियंस लीग का टाइटल दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है.


यह भी पढ़ें..


IND vs ZIM: हेनरी ओलोंगा का वो करिश्माई ओवर जिसने टीम इंडिया से छीन ली थी जीत, ऐसा था 1999 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच 


Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप