Rohan Bopanna & Matt Ebden: इंडियन टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने क्वार्टरफाइनल मैच 6-4, 7-6 (7-5) से जीतकर सेमीफाइनल बनाई. वहीं, इस जीत के बाद रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं.


अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को हराया


ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन के सामने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी थे. लेकिन रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने विपक्षी खिलाड़ी को कोई मैका नहीं दिया. मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. साथ ही मेंस डबल्स में वर्ल्ड रैंकिंग्स में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन टॉप पर पहुंच गए हैं.










इससे पहले रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैट एबडेन ने नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कूलहोफ और मेकटिक की दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी के खिलाफ 7-6 7-6 से जीत दर्ज की. वहीं, अब क्वार्टरफाइनल मैच में रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी को 6-4, 7-6 (7-5) से हरा दिया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: क्या पहले टेस्ट में विलेन बनेगी बारिश? हैदराबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज; जानें वेदर रिपोर्ट


IND vs ENG: विराट कोहली की जगह किसे मिलेगा मौका? हैदराबाद टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11