Robert Lewandowski in Barcelona: जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की (Robert Lewandowski) के स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) में जाने की लगभग पूरी तैयारी हो गई है. बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना इस संबंध में एग्रीमेंट तक पहुंच चुके हैं. स्पेन के मीडिया की मानें तो इस बड़े ट्रांसफर के लिए बार्सिलोना को लगभग 400 करोड़ रुपये कीमत देनी पड़ सकती है. 


33 वर्षीय लेवानडॉस्की का बायर्न म्यूनिख के साथ फिलहाल एक साल का कॉन्ट्रैक्ट और बाकी है, लेकिन इससे पहले ही वह क्लब छोड़ने की तैयारी में है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह बार्सिलोना के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट करने जा रहे हैं.


पोलैंड के इस स्टार फुटबॉलर के ट्रांसफर के संबंध में बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष हर्बर्ट हैनर ने भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है, 'हम बार्सिलोना के साथ एक वर्बल एग्रीमेंट तक पहुंच चुके हैं. सभी पक्षों के सामने स्पष्टता होना बहुत अच्छा होता है. रॉबर्ट एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और वह हमारे साथ सब कुछ जीते हैं. हम उनके लिए बहुत आभारी हैं.'






बायर्न म्यूनिख के दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
लेवानडॉस्की साल 2014 में बोरसिया डॉर्टमंड से बायर्न म्यूनिख में आए थे. तब से लेकर अब तक म्यूनिख ने हर बार बुंदसलीगा टाइटल जीता है. इसके साथ ही 2020 में इस जर्मन क्लब ने चैंपियंस लीग भी अपने नाम की थी. लेवानडॉस्की बायर्न म्यूनिख के लिए दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. इस साल मई में उन्होंने म्यूनिख को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी.


यह भी पढ़ें-


Virat Kohli & Babar Azam: बाबर आजम के ट्वीट पर बोले शाहिद अफरीदी- 'कोहली को अब तक रिप्लाई दे देना चाहिए था'  


IND vs ENG 3rd ODI: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाज रह सकते हैं हावी, मौसम से भी मिलेगी मदद