Robert Lewandowski Joins Barcelona: पौलेंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की (Robert Lewandowski) का कहना है कि वह बार्सिलोना (Barcelona) को फिर से टॉप पर पहुंचाने में मदद करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह बार्सिलोना के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइटल जीतना चाहते हैं. लेवानडॉस्की ने यह बातें पहली बार अपने नए फुटबॉल क्लब 'बार्सिलोना' के साथ जुड़ने के बाद कही.


रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने बार्का टीवी से बातचीत करते हुए कहा, 'आखिरकार में यहां आ ही गया. बार्सिलोना के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश हूं. मैं हमेशा से ला लीगा में खेलना चाहता था. बार्सिलोना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है. मैं यहां बार्का को फिर से टॉप पर पहुंचाने में मदद करने के लिए हूं और मैं इस क्लब के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइटल जीतना चाहता हूं.' बता दें कि स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने आखिरी बार 2019 में ला लीगा टाइटल जीता था, वहीं चैंपियंस लीग का टाइटल जीते हुए भी बार्सिलोना को 7 साल बीत चुके हैं.






रॉबर्ट लेवानडॉस्की रविवार को मियामी में अपने नए साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़े. दरअसल, बार्सिलोना की टीम चार मैचों के लिए यूएस दौरे पर है. यहां लेवानडॉस्की बार्सिलोना में अपना डेब्यू मैच खेलेंगे. पिछले दो महीने से बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के बीच लेवानडॉस्की के ट्रांसफर के लिए बातचीत चल रही थी. बीते शनिवार को दोनों क्लब एक एग्रीमेंट पर पहुंचे.


लेवानडॉस्की साल 2014 से जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख का हिस्सा थे. तब से लेकर अब तक म्यूनिख ने हर बार बुंदसलीगा टाइटल जीता. इसके साथ ही 2020 में इस जर्मन क्लब ने चैंपियंस लीग भी अपने नाम की.. लेवानडॉस्की बायर्न म्यूनिख के लिए दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. इस साल मई में उन्होंने म्यूनिख को छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बार्सिलोना ने उनके लिए 400 करोड़ से ज्यादा कीमत चुकाई है.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG: पांड्या-पंत की साझेदारी के कायल हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले- 'कैफ और युवी की याद दिला दी'


IND vs ENG 3rd ODI: दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को बताया वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर, पंत की तारीफ में भी लिखे शब्द