वनडे क्रिकेट में आपस में 150 वनडे खेलने वाले पहली टीम बनीं भारत और श्रीलंका
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आपस में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें हैं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़.
भारत के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने 147 वनडे मैच खेले हैं.
भारत और श्रीलंका के अलावा अन्य कोई भी दुनिया की टीमें आपस में 150 वनडे मैच नहीं खेल पाई है.
आज मैदान पर टक्कर के लिए उतरने के साथ ही भारत और श्रीलंका दोनों टीमों ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में ये 150वां मुकाबला है.
इस मैच में एक बार फिर बारिश बाधा बन सकती है. आसमान में घने काले बादलों का डेरा है और मौसम विभाग ने दिन में कई मौकों पर बारिश की आशंका जाहिर की है.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के आठवें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तस्वीरें सौजन्य: AFP