Maxim Hottest 100: आ गईं दीपिका के इस शूट की सभी तस्वीरें
ABP News Bureau | 08 Jun 2017 02:17 PM (IST)
1
ये बहुत बड़ी बात है कि सर्वे के ग्लोबल होने के बावजूद दीपिका पादुकोण को 'मैक्सिम हॉट- 100' की लिस्ट में सबसे खूबसूरत महिला होने का ख़िताब मिला.
2
इस बेहद फेमस मैगज़ीन ने ये रैंकिंग ग्लोबल ऑडियंस के बीच किए गए सर्वे के आधार पर जारी की है.
3
मैक्सिम मैगज़ीन के सर्वे, मैक्सिम हॉट- 100 में दीपिका पादुकोण ने पहला स्थान हासिल किया है.
4
दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस लिस्ट में एमा स्टोन, डकोटा जॉनसन, केंडल जेनर जैसी हस्तियां शामिल हैं.
5
इंटरनैशनल मेंस मैगजीन मैक्सिम ने बीते शुक्रवार को एक फीचर में दुनियाभर की टॉप- 100 हॉट महिलाओं की लिस्ट जारी की.