विराट तोड़ेंगे गावस्कर का वो रिकॉर्ड जो सचिन भी नहीं तोड़ पाए!
विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो उससे यही लगता है कि वो एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाकर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
विराट कोहली के पास अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ का एक टेस्ट मैच बाकी है और उन्होंने गास्कर से आगे निकल इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने के लिए 135 रनों की दरकार है.
इस लिस्ट में दिलीप सरदेसाई चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने भी साल 1970/71 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में 642 रन बनाए थे. जिसमें 3 शतक भी शामिल थे.
एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वालो की लिस्ट में विराट तीसरे पायदान पर साल 2014/15 में ही पहुंच गए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज़ में 692 रन बनाए थे.
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भी सुनील गावस्कर ही हैं जिन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 732 रन बनाए थे.
भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम है. उन्होंने साल 1970/71 वेस्टइंडीज़ में खेले 4 टेस्ट मुकाबलों में 154.80 के लाजवाब औसत से 774 रन बनाए थे. जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल थे. भारत के लिए एक सीरीज़ में ये किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वाधिक स्कोर है.
इसके साथ ही विराट कोहली अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मुकाबलों में 640 रन बना चुके हैं और वो सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ भी हैं. इसके साथ ही विराट टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बनने की होड़ में भी शामिल हो गए हैं.
मुंबई में चौथे टेस्ट में 235 रन बनाने वाले कोहली को 53 अंक मिले जिससे उनके रेटिंग अंक 886 हो गए हैं. वह एक पायदान चढकर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कब्जा बरकरार रखा है.