हाल में 'धोनी' बने सुशांत सिंह राजपूत ने बनावाया टैटू
उनके टीवी और सिनेमा के करियार को देखकर तो यही लगता है कि उनका फैसला उनके लिए सही साबित हुआ है.
इंजीनिरिंग के उम्दा छात्र रहे सुशांत ने अपनी फील्ड छोड़कर एक्टिंग में आने का फैसला लिया और अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया.
30 साल के सुशांत बिहार के पटना से हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई की है.
200 करोड़ की कमाई वाली फिल्म देकर सुशांत ऐसे खास क्लब में शामिल हो गए हैं जिसका हिस्सा सिर्फ खान और कुमार जैसे दिग्गज कलाकार हैं,
इसके पहले भी सुशांत काई पो चे, पीके और शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं.
फिल्म से सुशांत के करियर को नई ऊचाइयां हासिल हुईं.
इस फिल्म में सुशांत सिंह ने धोनी का किरदार निभाया है. सुशांत के अलावा फिल्म में किआरा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर की मुख्य भूमिकाएं हैं.
इस फिल्म में धोनी के रांची की सड़कों से भारत के सफलतम कप्तान बनने तक के सफर को बयां किया गया है. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी.
फिल्म के निर्माताओं का दावा था कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बायोपिक है.
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार किया था.
धोनी द अटोल्ड स्टोरी में हाली ही में सुशांत सिंह राजपूत ने कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए. आपको बता दें कि फिल्म ने 200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की. अपनी ज़िंदगी में कई नई चीजें ट्राइ कर रहे सुशांत ने ये टैटू बनावाया है. टैटू बनाने के दौरान सुशांत ने अपनी बॉडी भी दिखाई.