थम गया 'विशाल' होता जा रहा विराट कोहली का ये RECORD
लेकिन अब लगातार शून्य पर आउट नहीं होने का विराट का ये रिकॉर्ड यहीं पर छूट गया है.
उनसे पहले ये रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से टी20 अंतराष्ट्रीय में कुल 40 पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए.
अपने 48 अंतराष्ट्रीय पारियों में ये पहला मौका है जब विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे. इससे पहले विराट लगातार 47 पारियों में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए.
अपने 48 अंतराष्ट्रीय पारियों में ये पहला मौका है जब विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे. इससे पहले विराट लगातार 47 पारियों में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए.
लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद किसी भी फैन को नहीं थी. कप्तान विराट कोहली बीती रात शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
आसान से लक्ष्य को मेहमान टीम ने बिना किसी परेशानी के 15.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मोएजिज हेनरिक्स 62 रनों और ट्रेविस हेड 48 रनों पर नाबाद लौटे.
चार विकेट लेने वाले जेसन के आगे भारत का मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण ताश के पत्तों की तरह ढह गया और मेजबान पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 118 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 27 और हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए. भारत के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े को भी नहीं छू सके.
सन बेहरनडॉर्फ के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां नए बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मंगलवार को भारत को आठ विकेट के से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है और अपनी सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.