दिल्ली मेट्रो के किराए बढ़ गए तो क्या? मेट्रो कार्ड से ऐसे कम होगा आपकी जेब पर बोझ
स्मार्टकार्ड तो किसी निश्चित व्यक्ति के लिए जारी नहीं किया जाता. एक कार्ड का इस्तेमाल घर के अलग-अलग सदस्य भी कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक के बिजनेस कॉन्ट्रैडेंट नेटवर्क्स (आउटलेट्स) के माध्यम से मेट्रो स्मार्ट कार्ड के टॉपअप (रिचार्ज) की सुविधा शुरू की गई है. इन आउटलेट्स पर कैश का भुगतान करके यात्री अपना स्मार्टकार्ड रिचार्ज करा सकते हैं.
यदि किसी यात्री को किसी वजह से निर्धारित स्टेशन के पहले वाले स्टेशन या बाद वाले स्टेशन पर उतरना हो तो उन्हें कार्ड के जरिए रुपयों का भुकतान करने में आसानी रहती है. यानि यात्री प्री-प्लान किए बिना किसी भी स्टेशन उतरने और कभी भी जाने की छूट है, वह यात्री जिस स्टेशन पर उतरेगा वहां तक का निर्धारित किराया यात्री के मेट्रो कार्ड में काट लिया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो ने अपना किराया बढ़ा दिया है. बढ़े हुए किराए का बोझ अब दिल्लीवालों को सताने लगा है लेकिन स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर आप कुछ पैसे बचा सकते हैं. दिल्ली मेट्रो की तरफ से दिया जाने वाला स्मार्ट कार्ड यात्रियों को बढ़े किरायों से कुछ फायदा पहुंचा सकता है. दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के कई फायदे हैं इन्हीं फायदों को हम नीचे की स्लाइड में बताने जा रहे हैं.
स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को उनके निर्धारित किराये पर 10 फीसदी की छूट दी जाती है.
यात्रियों के पास स्मार्ट कार्ड होने की वजह उन्हें टोकन के लिए लाइन में खड़े होने की मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. जिससे उनका समय बचता है.