RECORD: 58 साल बाद क्रिकेट ने देखा ऐसा शानदार गेंदबाज़ी स्पेल
क्रिकेट के इतिहास में आखिरी बार ये कारनामा साल 1959 में ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनॉ ने किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर पूरे दिन में एक भी रन खर्च किए बिना 3 विकेट चटकाए थे.
लकमल ने आज अपने 6 ओवरों के स्पेल में एक भी रन खर्च नहीं किया, 6 ओवर मेडन फेंकते हुए 3 विकेट चटकाए. एक दिन के खेल में बिना कोई रन दिए ऐसा स्पेल 58 साल बाद देखा गया.
लकमल ने आज क्रिकेट के मैदान पर ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना डाला जो क्रिकेट के इतिहास में अब से 58 साल पहले हुआ था.
लेकिन श्रीलंकाई टीम के कप्तान के टॉस जीतने के फैसले को सही साबित किया तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल ने.
मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े तीन घंटे के विलंब से शुरू हुआ. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने आसमान में छाए बादलों के बीच टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लकमल ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने से पहले जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया तब चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने अभी खाता नहीं खोला है.
बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का खेल हो पाया जिसमें लकमल पूरी तरह से छाए रहे. इस तेज गेंदबाज ने छह ओवर में बिना कोई रन दिए तीनों विकेट अपनी झोली में डाले.
तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका ने वर्षा से प्रभावित पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत के शीर्ष क्रम को धवस्त करते हुए मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन कर दिया.