11 साल बाद एमएस धोनी ने खत्म किया चैम्पियंस ट्रॉफी का सूखा
साल 2006 के सूखे को धोनी ने पूरे 11 साल बाद इंग्लैंड में जाकर खत्म किया.
चैम्पियंस ट्रॉफी में पूरे 11 साल बाद एमएस धोनी के बल्लेबाज़ से ये अर्धशतक निकला है. इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में साल 2006 में इकलौती बार धोनी ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी.
जी हां, कल रात भले ही भारतीय टीम मुकाबला हार गई लेकिन एमएस धोनी ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को एक बड़ा लक्ष्य देने में अपनी भूमिका निभाई. आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी ने 52 गेंद में 63 रन बनाये.
लेकिन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में भारतीय नज़रिये से एक ऐसी चीज़ भी हुई जिसका इंतज़ार भारतीय फैंस पिछले 11 सालों से कर रहे थे.
भारत ने शिखर धवन के 125 रन और रोहित शर्मा तथा महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतकों के दम पर छह विकेट पर 321 रन बनाये. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और शीर्षक्रम में लगभग सभी बल्लेबाजों ने जीत में योगदान दिया. वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिये यह सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके मिली जीत है.
अपने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण गत चैम्पियन भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी ग्रुप बी में श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. तस्वीरें सौजन्य: AP