Men's World Magazine के कवर पर छाईं अदिती रॉव हैदरी
ABP News Bureau | 09 Jun 2017 11:03 AM (IST)
1
अभिनेत्री ने कहा, शादी खुशी का मौका है और शूटिंग और शादी वाले घर में दिन बिताना को कम खुशी की बात नहीं है.
2
अपने अगले शूट को लेकर अदिति ने कहा, वोग शो के 5वें एडिशन की पहचान के लिए पूरी तरह से अविश्वसनीय है. अगर यह वोग है तो आपको कुछ भी उम्मीद नहीं करनी है बल्कि यह बेस्ट है और मैंने शूटिंग के हर पल का आनंद लिया.
3
इसकी शूटिंग ताज होटल में होगी जिसे लेकर अदिती बहुत एक्साइटेड हैं.
4
बताते चलें कि 30 साल की अदिती का एक वेडिंग शूट भी आने वाला है.
5
आधा दर्जन से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली अदिती इस शूट की तस्वीरों में बेहद हॉट लग रही हैं.
6
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने मेंस वर्ल्ड मैग्ज़ीन के लिए एक फ़ोटोशूट कराया है.