रियल मेड्रिड की टीम ने स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल का खिताब जीत लिया है. कल देर रात को हुए मैच में 2-1 से जीतकर रियल मेड्रिड 1 मैच बाकी रहते ही बार्सिलोना से 7 पॉइंट की बढ़त बनाई और खिताब पर कब्ज़ा किया. रियल मेड्रिड का मुक़ाबला विलारियल क्लब से था. इस मैच में फ्रांस के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने दो गोल किये और टीम को जीत दिलाई.


रियल मेड्रिड ने 2017 के बाद फिरसे स्पेनिश ला लीगा का खिताब पर कब्ज़ा किया है. हालांकि खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में ही इस जीत को सेलिब्रेट किया. रियल मेड्रिड ने स्पेनिश ला लीगा का खिताब 34वीं बार जीतने का रिकॉर्ड बनाया.



टीम के मैनेजर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज़िनेदिन ज़िदान ने कहा कि ये जीत चैंपियंस लीग जीतने से कुछ भी कम नहीं है.


ब्रेक से पहले बार्सिलोना की टीम रियल से आगे चल रही थी. लेकिन रियल मेड्रिड ने लगातार एक के बाद एक मैच जीतकर आखिर स्पेनिश ला लीगा का खिताब जीत ही लिया.


गौतम गंभीर बोले- स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से नहीं पड़ेगा फर्क, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दोबारा हराएगा भारत