भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. लेकिन क्रिकेट फैंस हर मौके पर महेंद्र सिंह धोनी को जरूर याद करते हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के हारने के बाद से धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है. दो महीने के ब्रेक के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुरोध करने वाले धोनी ने आगे चलकर अपने ब्रेक को और बढ़ा लिया और अभी तक मैदान पर वापस नहीं दिखे हैं. अब इसे लेकर कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान आया है.

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्या आस्ट्रेलिया जाएंगे, इस सवाल पर कोच रवि शास्त्री ने कहा कि सभी को इसके लिए आईपीएल का इंतजार करना चाहिए. कोच के मुताबिक, "यह निर्भर करता है कि वह कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हैं. वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म क्या है. आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि आपके लगभग 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे."

रवि शास्त्री ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि आईपीएल के बाद आपकी टीम लगभग तय हो जाएगी. साथ ही मैं यह कहना चाहता हूं कि कौन कहां है इस बारे में कयास लगाने के बजाए आईपीएल तक का इंतजार करें. इसके बाद ही आप फैसला करने की स्थिति में होंगे कि देश में सर्वश्रेष्ठ 17 कौन हैं."

आपको बता दें कि विश्‍व कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज का दौरा किया था. उन मैंचों में भी धोनी नहीं खेले थे. इसके अलावा जब दक्षिण अफ्रीका का मैच भारत के साथ था तब भी वे टीम में नहीं थे. हाल ही में बांग्‍लादेश के साथ हुए मैच में भी धोनी नहीं खेले थे. जल्द ही वेस्‍टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान T20 और वन-डे मैच होगा. इस टीम में भी महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं हैं.

हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि धोनी एक बार फिर आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का नेतृत्‍व करेंगे. आपको बता दें कि 2020 के अक्‍टूबर में टी-20 विश्‍व कप होगा. धोनी के फैन्स को उम्मीद है कि वह टी-20 विश्व कप जरूर खेलेंगे.

यह भी पढ़ें-

Pink Ball Test: दर्शकों को चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करेगा CAB