U-19 विश्वकप जीत के बाद सामने आया कोच राहुल द्रविड़ का पहला रिएक्शन
उन्हें हमेशा से पता था कि अंडर 19 टीम होने के कारण नजरें उन पर होगी लेकिन उन्होंने पूरे सहयोगी स्टाफ की तारीफ की. उन्होंने कहा,‘‘कोच होने के नाते मुझे काफी तवज्जो मिलती है लेकिन सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाये, कम है. हम सात आठ लोगों ने 14 महीने काफी मेहनत की.’’
उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीने में टीम ने जो मेहनत की, वह आखिरकार रंग लाई है.
उन्होंने कहा,‘‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है. खिलाड़ियों और पूरे सहयोगी स्टाफ ने पिछले 14 महीने में काफी मेहनत की. वे इस जीत के हकदार थे. मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं.’’
अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने कहा,‘‘यह याद लंबे समय तक उनके जेहन में रहेगी लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके कैरियर को परिभाषित नहीं करेगी. उन्हें अधिक बड़ी और बेहतर चुनौतियों का आगे सामना करना है.’’
आज अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम की जीत के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ग्रेग चैपल की कोचिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर राहुल द्रविड़ ने बदला पूरा कर लिया है.
इस जीत से बेहद खुश राहुल द्रविड़ ने कहा कि अभी इन सभी सितारों को आगे और बड़ा और चुनौतीपूर्ण सफर तय करना है.
साल 2007 में की ये तस्वीर कई लोगों को याद होगी, जब ग्रेग चैपल के रवैये की वजह से द्रविड़ की कप्तानी में हम विश्वकप से पहले दौर में बाहर हो गए थे. उस टीम में द्रविड़ के अलावा सचिन, सहवाग जैसे दिग्गज भी थे. लेकिन टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना अधूरा रह गया.