ट्रांसपेरेंट व्हाइट टीशर्ट, जैकेट और शॉर्ट्स में स्पॉट हुईं प्राची
ABP News Bureau | 03 Feb 2018 02:33 PM (IST)
1
उन्हें गोवा राज्य के लिए ब्रान्ड एबेंसडर भी बनाया गया था.
2
प्राची ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट कॉन्वेट से पूरी की हैं.
3
साल 2011 में 'वन्स अपॉन अ टाईम इन मुम्बई' के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय इंडियन फिल्म एकाडमी अवॉर्ड भी मिला.
4
प्राची को आखिर बार फिल्म 'अजहर' में देखा गया था.
5
इसके बाद उन्होंने साल 2008 बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता.
6
उन्होंने साल 2006 में पहला इंडिया टेली अवॉर्ड जीता.
7
प्राची ने फिल्म 'रॉक ऑन' से बड़े पर्दे पर करियर शुरुआत की.
8
उनका जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था.
9
टीवी सीरियल कसम से प्राची ने करियर की शुरुआत की.
10
तस्वीरों में आप प्राची देसाई को देख सकते हैं. डेब्यू सीरियल 'कसम से' से उन्होंने ने लाखों दिलों में जगह बनाई है. इस बार वे घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट की गईं.