French Open 2022: साल 2022 का दूसरा ग्रैंड स्लैम भी राफेल नडाल (Rafeal Nadal) ने अपने नाम कर लिया. इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने के बाद नडाल ने बीती रात (5 जून) फ्रेंच ओपन (French Open) का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल मुकाबले में कास्पर रूड को सीधे सेटों में 6-6, 6-3, 6-0 से मात दी. यह नडाल का 14वां फ्रेंच ओपन टाइटल था. इस टाइटल के साथ उन्हें 18 करोड़ रुपये प्राइज मनी (Prize Money) मिली. इस प्राइज मनी के साथ उनकी अब तक के करियर की कुल प्राइज मनी ही 990 करोड़ पहुंच चुकी है. यहां पढ़ें राफेल नडाल की नेटवर्थ से जुड़ी पूरी जानकारी..



  • राफेल नडाल की नेट वर्थ: राफेल की दुनियाभर में अलग-अलग जगह पर प्रॉपर्टी, उनके निवेश और उनकी शानदार कारों के कलेक्शन को देखा जाए तो एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 1700 करोड़ से ज्यादा है.

  • राफेल नडाल के बड़े इंडोर्समेंट: राफेल नडाल साल 2006 से दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैनुफेक्चरिंग कंपनी 'KIA' के ग्लोबल एंबेसडर हैं. इसके साथ ही अमेरिकी ब्रांड 'NIKE' उनकी स्पॉन्सर है. NIKE नडाल के शू और आउटफीट डिजाइन करती है. साल 2010 से राफेल नडाल स्पेनिश बिस्किट और बेकरी मैनुफैक्चर्स 'Quely' के भी ब्रांड अंबेसडर बने हुए हैं. इनके अलाव उनके पास स्टेनडियर, इंपोरियो अरमानी, बबोलेट, हेलियोकेयर, टेलीफोनिका, ब्रेंको सबाडेल, टॉमी हिलफाइजर, मैफ्री, इंश्योर एंड गो जैसे कई ब्रांड्स भी हैं.

  • राफेल नडाल के बड़े निवेश: राफेल नडाल की अपने होम टाउन मेनाकोर में एक टेनिस अकेडमी है. यह उन्होंने 6 साल पहले शुरू की थी. इसके साथ ही नडाल का स्पेनिश रेस्टोरेंट चैन 'Tatel' में भी निवेश है. इस निवेश में मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसिस और क्रिस्टियानो रोनाल्डी भी उनके पार्टनर हैं.

  • राफेल नडाल के बंगले और कार: नडाल की दुनियाभर में कई प्रॉपर्टी हैं. अपने होम टाउन 'मलोरका' में उनका एक आलीशान बंगला है, जो करीब 12 करोड़ का है. डॉमिनिकन रिपब्लिक में भी उन्होंने 16 करोड़ का शानदार बंगला खरीदा हुआ है. राफेल नडाल के पास कुछ लग्जरी कारें भी हैं. इनमें किया स्टींगर, एस्टॉन मार्टिन डीबीएस और मर्सिडिज बेंज़ एसएल55 शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो


IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना 'कैप्टन ऑफ दी सीजन', कारण भी गिनाए