French Open 2022 Semifinal: क्ले कोर्ट के किंग कहे जाने वाले राफेल नडाल (Rafael Nadal) एक बार फिर मिट्टी पर खेले जाने वाले फ्रेंच ओपन (French Open) में अपनी बादशाहत साबित करने के करीब हैं. 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके नडाल इस बार भी सेमीफाइनल में हैं, जहां उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वरेव (Alexander Zverev) से है.


नडाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच को 4 घंटे तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 से हराया था. वहीं ज्वरेव ने क्वार्टर फाइनल मैच में अलकराज़ को 6-4, 6-4, 4-6, 7-6 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. दोनों के बीच यह 10वां मुकाबला होगा. अब तक हुए 9 मैचों में नडाल ने 6 और ज्वरेव ने 3 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में नडाल का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आता है.


1. नडाल और ज्वरेव के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कब होगा?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 जून (शुक्रवार) की शाम 6.15 मिनट पर शुरू होगा.


2. भारत में यह मुकाबला कहां देखा जा सकता है?
यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर प्रसारित किया जाएगा. आप इसे सोनी टेन-2, टेन-3, टेन-4 और सोनी सिक्स पर लाइव देख सकते हैं.


3. क्या यह मैच ऑनलाइन देखा जा सकता है?
जी हां, इसे ऑनलाइन देखा जा सकता है. Sony LIV एप पर इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.


 यह भी पढ़ें..


IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका, लिस्ट में सीनियर खिलाड़ी भी शामिल


IPL 2022: रोहित शर्मा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का एक-एक रन पड़ा बहुत महंगा