Rafael Nadal in French Open Final: स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) की गिनती टेनिस जगत के दिग्गजों में होती है. वह 14वीं बार फ्रेंच ओपन (French Open) के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने यह मुकाम अपने 36वें जन्मदिन के मौके पर पाया है. फिलहाल उन्होंने जिस तरह से इस मुकाम को पाया उससे उन्हें ज्यादा खुशी नहीं हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि सेमीफाइनल में उनके विपक्षी खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है.


पेरिस के फिलिप चैटरियर कोर्ट में शुक्रवार को जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कोर्ट पर राफेल नडाल को कड़ी टक्कर दी. इस दौरान मैच के दूसरे सेट में ज्वेरेव के दाहिने पैर में चोट लगने से वह अपने खेल को आगे जारी नहीं रख पाए. जिसके कारण राफेल नडाल आसानी से फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.


नडाल को दी कड़ी टक्कर


जर्मनी के ज्वेरेव ने टॉस जीतकर नडाल को सर्व करने का न्यौता दिया. इसके बाद वह नडाल की सर्विस को तोड़ने में कामयाब रहे और दूसरे गेम में उन्होंने अपनी सर्विस बरकरार रखी. पहले सेट के शुरुआती गेम में ज्वेरेव ने मैच को 3-1 से अपने पक्ष में कर लिया था, जहां से नडाल ने अपना कमाल दिखाया और पहले सेट को 7-6 से अपने नाम कर लिया.


दूसरे सेट को भी टाई ब्रेकर में पहुंचाया


दूसरे सेट में राफेल नडाल आक्रामक नजर आए तो ज्वेरेव ने भी 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को कड़ी टक्कर दी और मैच में 4-2 की बढ़त बना ली, जिसके बाद नडाल ने संभलकर खेलते हुए गेम को 6-6 से दूसरे सेट को भी टाई ब्रेकर तक पहुंचा दिया.


दूसरे सेट के टाई ब्रेकर में भी दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने जलवे दिखाए, लेकिन दूसरे सेट के 12वें गेम के लास्ट प्वाइंट पर ज्वेरेव (Alexander Zverev) के मांसपेशी में खिंचाव आ गया और वह दर्द से चिल्ला उठे. इसके बाद ज्वेरेव (Alexander Zverev) कुछ समय बाद बैसाखी पर नजर आए, वहीं खेल को आगे जारी नहीं रख पाने की दशा में नडाल (Rafael Nadal) सीधे ही फाइनल में प्रवेश कर गए.


इसे भी पढ़ेंः
Visa Case: कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला


Sidhu Moose Wala Murder: कैसे गैंगस्टर बना लॉरेन्स बिश्नोई, कौन-कौन गैंग में है शामिल? जानें उसके दुश्मनों के बारे में