वॉर्नर का विकेट चटकाकर अश्विन ने किया कमाल!
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने अभी मेहमान टीम पर दबाव बनाए रखा है.
इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर भी अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार अश्विन के हाथों ही आउट हुए हैं.
आज अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 8वीं बार अपनी शिकार बनाया जो कि टेस्ट क्रिकेट में उनका किसी भी बल्लेबाज़ को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड है.
लेकिन आज एक बार फिर आर अश्विन, विस्फोटक डेविड वॉर्नर पर भारी साबित हुए और वॉर्नर को अपने जाल में फंसा लिया.
आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके देकर टीम इंडिया की उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया है. दिन की शुरूआत में अश्विन ने विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को 33 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. जिसके बाद मैट रेनशॉ के साथ मिलकर कप्तान स्मिथ ने टीम के विकेटों को ना गिरने देने की कोशिश की लेकिन रविन्द्र जडेजा ने लंच से ठीक पहले स्मिथ को साहा के हाथों कैच आउट करवा कर पहले सेशन के बाद टीम इंडिया को बराबरी पर खड़ा कर दिया.