PV Sindhu: भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपने खेल के साथ ही कमाई के मामले में भी लगातार झंडे गाड़ रही हैं. फोर्ब्स ने सबसे अधिक सालाना कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. पीवी सिंधु इस लिस्ट में 12वें पायदान पर हैं. पीवी सिंधु टॉप 25 में एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. सिंधु लंबे समय से शानदार खेल दिखा रही हैं और उन्होंने इसके दम पर ही काफी ज्यादा कमाई भी की है. आइए जानते हैं सिंधु की कुल संपत्ति कितनी है.


लगातार मोटी कमाई कर रही हैं सिंधु


पीवी सिंधु की इस साल की कमाई 7.1 मिलियन डॉलर यानी 58.6 करोड़ रुपये है. इन्होंने ऑन फील्ड 82 लाख रुपये की कमाई की है, जबकि ऑफ फील्ड से 57.8 करोड़ रुपये की कमाई की हैं. इससे पहले साल 2019 में फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं की लिस्ट में भी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को जगह मिली थी और उन्होंने 40 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इस लिस्ट में सिंधु 13वें नंबर पर थीं. साल 2018 में सिंधु की कमाई 60 करोड़ रुपए थी. 


विज्ञापन से सबसे अधिक कमाई करती हैं सिंधु


सिंधु विज्ञापन से काफी अधिक कमाई करती हैं. उनके ब्रांड्स में बैंक ऑफ बड़ौदा, पैनासोनिक, ब्रिजस्टोन, मूव, जेबीएल, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, नोकिया और बूस्ट जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन शामिल हैं. साल 2019 में सिंधु ने चीन के ब्रांड लि निंग के साथ 4 साल का करार किया था. इसके लिए सिंधु ने 50 करोड़ रुपए लिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधु की कुल नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर (लगभग 82 करोड़ रूपये) है.  


यह भी पढ़ें:


Forbes List में इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने की सबसे अधिक कमाई, टॉप 25 में इकलौती इंडियन प्लेयर