नई दिल्ली: भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने जोर्डन के अम्मान में जारी एशिया/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के महिलाओं की 75 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करके आगामी टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया.


मौजूदा एशियाई चैंपियन पूजा ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की पोम्नीपा क्यूटी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की और देश के लिए मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया.


पूजा रानी के बाद विकास कृष्ण (Vikas Krishan) टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय मुक्केबाज बने. एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के पुरुष 69 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल में विकास कृष्ण ने जापान के सिवोनट्री क्विंसी मेन्सा ओकाज़ावा को मात दी. बता दें कि आज रात 4 और भारतीय मुक्केबाज मैदान में होंगे.



ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद मुक्केबाज पूजा रानी ने महिला दिवस के खास अवसर पर एक संदेश भेजा है. पूजा ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में अब और भी अच्छा करना चाहती हूं.


ये भी पढ़ें:


AUSW vs INDW Final: भारत को 85 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर किया कब्जा