भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया है. ये ऑस्ट्रेलिया का 5वां वर्ल्ड कप खिताब है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां टीम ने 4 विकेट खोकर भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और पूरी टीम मात्र 99 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. यहां टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली.






बता दें कि इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की सबसे बड़ी स्टार शेफाली वर्मा पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए रन बनाया था लेकिन इस फाइनल मुकाबले में वो 0 रन पर आउट हो गई. इसके बाद न तो कप्तान हरमनप्रीत चलीं और न ही स्मृति मंधाना. ये दोनों बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे तो वहीं फाइनल मुकाबले में भी कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया.


टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शुरुआती तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते थे. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा लीग मैच भारतीय टीम 3 रन से जीती. लेकिन आज के मुकाबले में न तो गेंदबाज और न ही बल्लेबाज कमाल दिखा पाए और टीम ये मैच 85 रनों से हार गई.


अब तक 6 टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं. ये 7वां टूर्नामेंट था. भारत अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा था. ये टीम के लिए पहला फाइनल था जहां टीम हार गई. ऑस्ट्रेलिाय ने 5वीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया.