Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी. सिंधु अगर इस मुकाबले में जीतीं, तो भारत के लिए एक मेडल पक्का हो जाएगा. शुक्रवार का दिन भी भारत के लिए काफी अच्छा रहा. बैंडमिंटन में पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके अलावा बॉक्सिंग में 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच गईं.


सेमीफाइन में उतरेंगी सिंधु
बैडमिंटन के सिंगल्स में मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर पीवी सिंधु शनिवार को कोर्ट में उतरेंगी. सेमीफाइनल में वे चीन की ताइपेई की ताई जू यिंग से मुकाबला करेंगी. फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु नंबर 7 और ताई जू यिंग टॉप पर है. दोनों खिलाड़ियों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, तो दोनों के बीच कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से सिंधु केवल 5 ही बार जीत हासिल कर पाई हैं. जबकि 13 बार इन मुकाबलों में चीनी खिलाड़ी को जीत मिली है. यह मुकाबला दोपहर 3.20 बजे से शुरू होगा. सिंधु अगर मुकाबला जीतीं, तो सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और फाइनल में पहुंच जाएंगी. 


पूजा रानी मेडल वाला 'पंच' जमाने को तैयार
शनिवार को बॉक्सिंग के मिडिल वेट मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में बॉक्सर पूजा रानी जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेंगी. 2021 में एशियाई चैंपियन का खिताब जीतने वाली पूजा के सामने 2016 रियो ओलंपिक की ब्रोंज मेडल विजेता चीनी बॉक्सर ली क्यू होंगी. बॉक्सिंग का यह मुक़ाबला दोपहर 3.36 बजे से शुरू हो जाएगा. 


अमित पंघाल पर भी टिकी हैं नजरें 
इस बार ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार बॉक्सर अमित पंघाल शनिवार को फ्लाई वेट कैटेगरी में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे. उनका मैच कोलंबिया के मार्टिनेज रिवाज के खिलाफ सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा. 


भारतीय खिलाड़ियों के ये मुकाबले भी होंगे
सुबह 7.18 से आर्चरी के प्री क्वार्टर फाइनल में अतानु दास जापान के फरुकवा के खिलाफ खेलने उतरेंगे. इसके अलावा महिलाओं के शूटिंग की 3 पोज़िशन्स राइफल इवेंट में भारत की अंजुम मौदगिल और तेजस्विनी सावंत क्वालिफाइंग राउंड में हिस्सा लेने वाली हैं, जो सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा. 


यह भी पढ़ेंः PV Sindhu Enters Semi Final: पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब मेडल से सिर्फ एक कदम दूर