Tokyo Olympics 2020: स्टार वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा. मीराबाई चानू ने अपना ओलंपिक सिल्वर मेडल सभी देशवासियों को समर्पित किया है.


मीराबाई चानू ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड करके फैंस का शुक्रिया अदा किया है. मीराबाई चानू ने अपने संदेश में कहा, ''कल मैंने ओलंपिक में पहला मेडल जीता है. सभी भारतवासियों ने मेरे लिए प्रार्थना की और मैं अपना पहला मेडल सभी देशवासियों को समर्पित करना चाहती हूं.''


मीराबाई चानू ने अपनी कामयाबी का श्रेय सभी देशवासियों को दिया है. मीराबाई चानू ने आगे कहा, ''सभी देशवासियों की वजह से ही मैं ओलंपिक खेलों में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर पाई हूं. मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं.''



मीराबाई चानू ने रचा इतिहास


मीराबाई चानू ने शनिवार को वेलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. मीराबाई भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया, जबकि क्लीन एंड जर्क में वह 115 किलोग्राम भार उठाने में कामयाब रहीं.


मीराबाई चानू के मेडल की बदौलत ही ओलंपिक खेलों में इवेंट की शुरुआत के पहले दिन भारत पहला मेडल जीत पाया है. मीराबाई चानू ने जो बेहतरीन शुरुआत दिलाई है उसकी बदौलत दूसरे खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ने की उम्मीद भी है.


इसके साथ ही भारत को रियो को नाकामयाबी से आगे बढ़ने का मौका भी मिल गया है. रियो ओलंपिक में भारत 10 दिन बाद पहला मेडल जीत पाया था और पूरे इवेंट में सिर्फ दो ही मेडल देश को मिले थे.


Tokyo Olympics: पीवी सिंधु ने जीत से की शुरुआत, 28 मिनट में दी इजराइली खिलाड़ी को मात