Tokyo Olympics 2020 Live: भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने हराया

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. पहले तलवारबाजी में भवानी देवी दूसरे मैच में हार गईं और फिर टेबल टेनिस के महिला एकल में मनिका बत्रा तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Jul 2021 08:13 PM
भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और सोमवार को पूल ए के मैच में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जर्मनी ने उसे 2.0 से मात दी. पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के हाथों 1.5 से हारने के बाद भारतीयों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन दुनिया की तीसरे नंबर की टीम को हराने के लिये यह काफी नहीं था. भारत की गुरजीत कौर ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका भी गंवाया. जर्मनी के लिये कप्तान निकी लौरेंज ने 12वें और अन्ना श्रोडेर ने 35वें मिनट में गोल किये. भारत का सामना अब बुधवार को ब्रिटेन से होगा. 

शरत कमल से टेबल टेनिस में पदक की उम्मीद

अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे अचंता शरत कमल ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आज पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया. लेकिन महिला एकल में मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं. शरत कमल ने 49 मिनट तक चले मैच में पुर्तगाल के 20वीं वरीयता प्राप्त टियागो अपोलोनिया पर 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9) से जीत दर्ज की. टेबल टेनिस में भारत की उम्मीदें अब शरत कमल पर टिकी हैं. लेकिन उन्हें मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा चैंपियन मा लांग की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. लांग अभी विश्व चैंपियन भी हैं. 

58 साल के अलरशीदी ने ओलंपिक पदक जीतकर पेश की मिसाल

उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड ’ जिदंगी की योजनायें बनाने में मसरूफ होते हैं, कुवैत के अब्दुल्ला अलरशीदी ने टोक्यो ओलंपिक निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिये उम्र महज एक आंकड़ा है. 

भारत लौटीं मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू देश लौट आई हैं. दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक के बाद उन्होंने अभ्यास का तरीका बदल दिया था. और वह पिछले पांच साल से टोक्यो ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं. 





मीराबाई चानू को एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने एडिशनल एसपी नियुक्त किया है. साथ ही जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी लिकमबम को उपनिरीक्षक एसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है. 

ओलंपिक की सबसे युवा मेडलिस्ट बनीं रेसा लील

13 साल की ब्राजील की खिलाड़ी रेसा लील ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में सिल्वर मेडल जीता और ओलंपिक की सबसे युवा मेडलिस्ट बन गई. 13 साल 330 दिन की मोमिजी और 13 साल की लील ने आखिरी मुकाबले में धूम मचा दी. दोनों ने अपने खेल के जौहर का जमकर प्रदर्शन किया. लेकिन अंत में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मोमिजी ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया

मोमिजी निशिया ने रचा इतिहास

जापान की मोमिजी निशिया ने टोक्य ओलंपिक 2020 में इतिहास रच दिया है. 13 साल 330 दिन की उम्र में मोमिजी निशिया ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही वह ओलंपिक में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट बन गई हैं. बता दें कि स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग पहली बार ओलंपिक में शामिल हुआ है. 

मीराबाई चानू को ऐसे मिल सकता है गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल मिल सकता है. दरअसल चानू को हराने वाली चीनी वेटलिफ्टर का डोप टेस्ट किया जाएगा. अगर वे टेस्ट में फेल होती हैं तो चानू को गोल्ड मेडल मिल सकता है.

टेबल टेनिस में हारीं मनिका बत्रा

आज कई गेम में निराशा हाथ लगने के बाद भारतीय फैंस की एक और उम्मीद टूट गई है. टेबल टेनिक के वीमंस सिंगल के तीसरे दौर में मनिका बत्रा ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से सीधे सेटों में 8-11, 2-11, 5-11, 7-11 से हार गई हैं.

टोक्यो ओलिंपिक में बढ़ रहे कोरोना के मामले

टोक्यो ओलिंपिक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को यहां कोरोना के 16 नए मामले सामने आए. इनमें तीन खिलाड़ी हैं जो इसका शिकार हुए हैं. हालांकि यह खिलाड़ी खेल गांव में नहीं थे. 

आज होगा हॉकी का अहम मुकाबला

टोक्यो ओलंपिक में आज रात पौन आठ बजे भारतीय महिला हॉकी टीम का अहम मुकाबला है. टीम आज ग्रुप बी में जर्मनी के खिलाफ खेलेगी. अपना पिछला मुकाबला हार चुकी टीम इंडिया आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

सेलिंग की तीसरी रेस में नेत्रा को मिला पांचवां स्थान

सेलिंग के महिला सिंगल डिंगी लेजर रैडियाल की तीसरी रेस में नेत्रा कुमानन पांचवें नंबर पर रहीं. नेत्रा पहली रेस में वह 33वां और दूसरी रेस में 16वां स्थान मिला. तीन रेस के बाद अब नेत्रा 21वें स्थान पर पहुंच गई हैं. अभी 7 रेस होनी बाकी हैं.

टेनिस में हारे सुमित नागल

टेनिस मुकाबले में दानिल मेदवेदेव ने सुमित नागल को 6-2,6-1 से हरा दिया है. इसी के साथ नागल टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं. वहीं मेदवेदेव अगले राउंड में पहुंच गए हैं. ये मैच 66 मिनट चला, जिसके आखिर में भारत को हार का सामना करना पड़ा. 

ये हैं आज के बचे हुए मुकाबले

भारत के आज के बचे हुए मुकाबलों में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा राउंड थ्री मैच वुमन सिंगल्स दोपहर एक बजे खेला जाएगा. इसके अलावा बॉक्सिंग में आशीष कुमार का राउंड ऑफ 32 मेन्स मीडिल वेट शाम 3 बजकर 6 मिनट पर होगा. वहीं पौने आठ बजे महिला हॉकी में भारत जर्मनी से भिड़ेगा.

टेनिस में नंबर-2 दानिल मेदवेदव और सुमित नागल का मैच जारी

टोक्यो ओलिंपिक में सुमित नागल वर्ल्ड नंबर दो दानिल मेदवेदेव के बीच मुकाबला जारी है. सुमित अपना पहला मुकाबला जीत चुके हैं. 1996 में लिएंडर पेस के बाद नगाल पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जो सिंगल्स कैटेगरी में सेकेंड राउंड खेल रहे हैं.

बेडमिंटन में इंडोनेशिया से हारा भारत

बेडमिंटन के दूसरे गेम में भारत को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मैच में भारत इंडोनेशिया से 21-13,21-12 से मुकाबाल हार गया है. इस टीम में भारत की तरफ से चिराग शेट्टी और सात्विक शामिल थे. 

टेनिस में नंबर-2 दानिल मेदवेदव से होगा सुमित नागल का मुकाबला

टोक्यो ओलिंपिक में टेनिस के खेल में अपना पहले मैच जीतने के बाद सुमित नागल आज वर्ल्ड नंबर दो दानिल मेदवेदेव के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. 1996 में लिएंडर पेस के बाद नगाल पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जो सिंगल्स कैटेगरी में सेकेंड राउंड खेल रहे हैं.

तीरंदाजी में कोरिया से हारा भारत

भारतीय टीम तीरंदाजी में कोरिया से हारकर पुरुषों की टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गई है. इस टीम में अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव शामिल थे. 

सबसे कम उम्र में गोल्ड लाने वाली खिलाड़ी बनीं निशिया

जापान की 13 साल की निशिया मोमोजी स्केटबोर्ड में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.  वहीं 13 साल की ही ब्राजील की रायसा लील ने सिल्वर मेडल जीता है.  

आर्चरी में कोरिया ने पहले सेट में भारत को हराया

आर्चरी के मुकाबले में कोरिया ने पहले सेट में भारत को हरा दिया है. कोरिया ने 10-10-9 के साथ मैच की शुरुआत की थी, वहीं भारत ने 8-10-10 से इसका जवाब दिया. सेट के दूसरे राउंड में भारत ने 28 प्वाइंट्स हासिल किए लेकिन कोरिया ने 10-10-10 के साथ पहले सेट जीत लिया.

बिना दूसरा मैच खेले ओलंपिक से बाहर हुए प्रणीत

बेडमिंटन में बिना दूसरा मैच खेले ही बी साईं प्रणीत टोक्यो ओलंपिक 2020 से बाहर हो गए हैं. इजराइल के मिशा जिल्बरमैन ने अपना दूसरा मैच जीत लिया हैं. इन्होंने ही पहले प्रणीत को हराया था. ऐसे में अब अब प्रणीत के ग्रुप के टॉप 2 में रहने के चांस खत्म हो गए हैं. अगर वह अगला मैच जीतती भी हैं तब भी ओलंपिक में अपना सफर बरकरार नहीं रख पाएंगे. 

थोड़ी देर में होगा रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का बैडमिंटन मुकाबला

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मेंस डबल इवेंट में मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशियाई जोड़ी से भिड़ेंगे. थोड़ी देर में यह मुकाबला शुरू होगा.

ओलंपिक्स से बाहर हुईं सुतीर्था मुखर्जी

सुतीर्था मुखर्जी विमिंस सिंगल्स राउंड टू में पुर्तगाल की फु यु के खिलाफ हारीं. सुतीर्था 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से एक तरफा हारीं. भारत की उम्मीदें अब मनिका बत्रा से हैं. आज दोपहर 12 बजे मनिका बत्रा का मुकाबला होगा.

टेबल टेनिस स्टार सुतीर्था मुखर्जी का होगा मैच

भारत की टेबल टेनिस स्टार सुतीर्था मुखर्जी का मुकाबल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. मुखर्जी ने अपना पिछला मुकाबला में जीता था. वहीं अब इस मैच में उनका सामना पुर्तगाल की फू यू से होगा.

भवानी देवी का सफर खत्म, फेंसिंग में मिली हार

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की भवानी देवी का सफर खत्म हो गया है. उन्हें फेंसिंग मुकाबले में फ्रांस की वर्ल्ड नंबर तीन मैनन ब्रुनेट से हार का सामना करना पड़ा. ब्रुनेट ने भवानी देवी को 7-15 से हरा दिया है. हालांक इस मैच में उन्होंने कड़ी टक्कर दी.  

ये भी होंगे मुकाबले

आज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर रेस होगी. 11 बजे नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल रेस होगी. इसके अलावा दोपहर 12 बजे से मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकानोवा (आस्ट्रिया), वुमंस सिंगल थर्ड राउंड खेला जाएगा. 

टेबल टेनिस में भारत ने पुर्तगाल को हराया

टेबल टेनिस में भारत ने पुर्तगाल को मात दे दी है. भारत के शरथ कमल पुर्तगाल के तियागो अपोलोनिया को 4-2 गेम से हराकर पुरुषों के सिंगल्स इवेंट में तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं. 

ये है आज भारत के मैच का कार्यक्रम

भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 10 मिनट से सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच खेला जाएगा. वहीं दोपहर 3 बजकर छह मिनट से मुक्केबाजी में आशीष कुमार बनाम एरबीके तुओहेता (चीन), पुरुष 75 किग्रा राउंड आफ 32 मुकाबला होगा.

भारत ने कजाकिस्तान को हराया

कजाकिस्तान को 6-2 से हराकर पुरुषों के आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में भारत. अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

तलवारबाजी में जीतीं भवानी देवी

तलवारबाजी में भारत ने धमाकेदार जीत से अपना आगाज किया है. देश की भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की बेन अजीजी को राउंड ऑफ 64 मुकाबले में मात दे दी है. इस खेल के लिए भारत ने ओलंपिक में पहली बार क्वालिफाई किया है. 

कुछ खास नहीं रहा आज का दिन

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. आज भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक की उम्मीद थी. साथ ही टेबल टेनिस में एशियाई खेलों में चैंपियन रहने वाले जी साथियान पर भी सभी की निगाहें थीं. लेकिन भारत के लिए दिन की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही. सुबह ही स्टार महिला शूटर मनु भाकर और यशस्विनी को हार झेलनी पड़ी. दिव्यांश और दीपक भी एयर राइफल इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए. इसके बाद टेबल टेनिस में साथीयान की हार से भी भारतीय फैंस को निराशा मिली. हालांकि, पीवी सिंधु ने अपना पहला मुकाबला जीता. वहीं मनिका बत्रा और मैरीकॉम ने अपने अपने मुकाबले जीतकर भारतीय फैंस को राहत दी थी. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मुकाबला गंवाकर फैंस को निराश कर दिया. 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से हारी

बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम पूल ए गेम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले हाफ में ही भारत पर 4-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई और अंत में उसे हार झेलनी पड़ी. 

मैरीकॉम का रहा जलवा

सेलिंग में पहले दिन की स्पर्धा के बाद नेत्रा 27वें और विष्णु 14वें स्थान पर

भारतीय सेलिंग (पाल नौकायन) खिलाड़ियों ने रविवार को यहां तोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत की जिसमें नेत्रा कुमानन दो रेस के बाद 27वें स्थान पर चल रही हैं जबकि विष्णु सरवनन अपनी पहली रेस के बाद 14वें स्थान पर हैं. 

मनिका बत्रा अगले दौर में

सचिन तेंदुलकर ने मनिका बत्रा को दी बधाई





मैरीकॉम का जीत के साथ आगाज़

मैरीकॉम ने पदक की ओर बढ़ाया कदम

टेबल टेनिस: जी साथियान दूसरे दौर में हारे

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गनाशेखरन टोक्यो ओलंपिक में पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए हैं. साथियान को दूसरे दौर के मैच में हांगकांग के लाम सिउ हैंग से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी साथियान ने पहले चार सेटों में से तीन पर कब्जा किया लेकिन अगले तीन में हार गए. साथियान यह मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 11-5, 9-11, 10-12 और 6-11 से हारे. 

प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मैरीकॉम

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कैटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने कोकुजिकाम एरेना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नादेज को 4-1 से हराया. 

पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया 4-0 से आगे

टोक्यो ओलंपिक 2020 में इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम के बीच मैच चल रहा है. पहले हाफ तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 4-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम इस समय दबाव में दिख रही है. 

भारत के लिए मिला जुला दिन

भारत के लिए आज का दिन अब तक मिला जुला ही रहा है. भारत को सुबह मनु भाकर और यशस्विनी की हार देखनी पड़ी. पीवी सिंधु ने हालांकि बेहद आसानी से अपना पहला मुकाबला जीत लिया. लेकिन दिव्यांश और दीपक भी एयर राइफल इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए. इसके बाद टेबल टेनिस में साथीयान की हार से भी भारतीय फैंस को निराशा मिली. मनिका बत्रा और मैरीकॉम ने हालांकि अपने अपने मुकाबले जीतकर भारतीय फैंस को राहत दी है.

बॉक्सिंग- मैरीकॉम को मिली जीत

भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मैरीकॉम ने जीत के साथ आगाज किया है. मैरीकॉम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. लेकिन अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैरीकॉम जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैरीकॉम ने अगले राउंड में जगह बना ली है. मैरीकॉम अपना आखिरी ओलंपिक खेल रही हैं.

बॉक्सिंग- अटैक कर रही हैं मैरीकॉम

मैरीकॉम ने तीसरे राउंड में आते ही अटैक शुरू कर दिया है. मैरीकॉम के सामने हर्नांडिज गार्सिया डिफेंस की स्थिति में नज़र आ रही हैं. मैरीकॉम ने पहले दो राउंड में अपनी उर्जा को बचाकर रखा और अब आते ही अटैक शुरू कर दिया.

बॉक्सिंग- अनुभव का प्रदर्शन कर रही हैं मैरीकॉम

मैरीकॉम ने अब तक अपने अनुभव का जमकर इस्तेमाल किया है. मैरीकॉम विरोधी खिलाड़ी को अटैक करने का ज्यादा मौका नहीं दे रही हैं. मैरीकॉम दूरी बनाकर खेल रही हैं. पहले राउंड के बाद मैरीकॉम को थोड़ा फायदा मिलता हुआ दिखाई दिया है.

बॉक्सिंग- मैरीकॉम का मुकाबला शुरू

भारत की स्टार बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरीकॉम मैदान में हैं. मैरीकॉम भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद है. मैरीकॉम शायद अपना आखिरी ओलंपिक खेल रही हैं और वह इसे यादगार जरूर बनाना चाहेंगी.

टेबल टेनिस- तीसरे दौर में मनिका बत्रा

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बेहतरीन खेल दिखाया है. शानदार वापसी करते हुए मनिका बत्रा अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. मनिका बत्रा ने पहले दो गेम गंवा दिए थे. लेकिन वह जीत गई हैं. मनिका बत्रा ने मागरिटा को 4-3 से हराया है.

टेबल टेनिस- मनिका को मिल रही है कड़ी चुनौती

टेबल टेनिस के मुकाबले में मनिका बत्रा को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. मुकाबला सातवें गेम तक पहुंच गया है. मनिका और मागरिटा 3-3 से बराबरी पर चल रही हैं. मनिका ने छठे गेम में शानदार वापसी करते हुए 11-5 से जीत हासिल की.

टेबल टेनिस- मनिका की शानदार वापसी

मनिका बत्रा ने शानदार वापसी की है. मनिका बत्रा 0-2से पिछड़ रही थीं. लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए लगातार दो गेम जीत लिए हैं. अब मुकाबला 2-2 से बराबरी पर है. उक्रेन की खिलाड़ी से मनिका बत्रा को बेहद कड़ी चुनौती मिल रही है. अब सर्विस मागरिटा के पास है.

टेबल टेनिस- मनिका बत्रा की राह मुश्किल

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के लिए ओलंपिक की राह मुश्किल नज़र आ रही है. मनिक बत्रा ने दूसरे दौर के मुकाबले में पहला गेम गंवा दिया है. दूसरे गेम में भी मनिका बत्रा 3-8 से पीछे चल रही हैं. उक्रेन की खिलाड़ी ने मनिका पर दबाव बना रखा है.

टेबल टेनिस- जी साथियान का सफर समाप्त

टेबल टेनिस मेंस सिंगल्स इवेंट में भारत के हाथ निराशा लगी है. जी साथियान ने अपना पहला मैच गंवा दिया है. जी साथियान ने 3-1 से बढ़त बना रखी थी. लेकिन उन्होंने आखिरी तीनों गेम गंवा दिए. हांगकांग के खिलाड़ी ने जी साथियान को 4-3 से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है.

टेबल टेनिस- जी साथियान को मिल रही है कड़ी चुनौती

टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स इवेंट में जी साथियान को कड़ी चुनौती मिल रही है. हांगकांग के खिलाड़ी ने साथियान के खिलाफ शानदार वापसी की है. पिछले दोनों गेम हांगकांग के नाम रहे हैं. साथियान हालांकि अभी तक 3-2 से बढ़त बनाए हुए हैं. छठे गेम में हालांकि साथियान 4-8 से पीछे चल रहे हैं.

10 मीटर एयर पिस्टल- दिव्यांश-दीपक हुए बाहर

10 मीटर एयर पिस्टल (मेंस) के क्वालिफाइंग राउंड में ही भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. भारत के दिव्यांश पवार और दीपक कुमार का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. दीपक 26वें स्थान पर रहे, जबकि दिव्यांश 32वें पायदान पर. फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप 8 में रहना जरूरी होता है.

दिव्यांश और दीपक कर रहे हैं निराश

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भी भारत के हाथ निराशा लगती दिख रही है. चार सीरीज के बाद दीपक कुमार 28वें स्थान पर हैं, जबकि दिव्यांश 31वें पायदान पर. फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप 8 में रहना जरूरी है. इस इवेंट में भी भारत की चुनौती क्वालिफाइंग राउंड से आगे बढ़ती नहीं दिख रही.

10 मीटर एयर राइफल- दिव्यांश की खराब शुरुआत

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में दिव्यांश की शुरुआत बेहद खराब रही है. दिव्यांश पहली सीरीज में 102.7 का स्कोर कर पाए. फाइनल में पहुंचने के लिए जल्द ही दिव्यांस को अपना प्रदर्शन सुधारना होगा. दिव्यांश फिलहाल 37वें नंबर पर हैं. दीपक कुमार ने पहली सीरीज में 102.9 स्कोर किया है.

टेनिस- सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को मिली हार

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने डबल्स मुकाबला गंवा दिया है. इसी के साथ ही भारत की वुमेन डबल्स में मेडल जीतने की संभावना खत्म हो गई है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी पहले राउंड का मुकाबला गंवाकर ही बाहर हो गई है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने पहला सेट 6-0 से जीत लिया था. लेकिन यूक्रेन की नादिया और ल्यूडमयला की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीत लिए और भारतीय जोड़ी का सफर समाप्त कर दिया.

विबंलडन चैंपियन एश्ले बार्टी पहले राउंड में ही बाहर

विबंलडन का खिताब अपने नाम करने वाली एश्ले बार्टी को टोक्यो ओलंपिक में निराश हाथ लगी है. बार्टी ने ओलंपिक के पहला दौर का मुकाबला गंवा दिया और अब वह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं. बार्टी को ओलंपिक में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा है.

10 मीटर एयर राइफल- दिव्यांश और दीपक पेश करेंगे चुनौती

9.30 बजे 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का क्वालिफाइंग राउंड शुरू होने जा रहा है. भारत की ओर से इस इवेंट में दिव्यांश पवार और दीपक कुमार हिस्सा ले रहे हैं. दिव्यांश पवार से भारत को मेडल की उम्मीद है.

टेनिस- सानिया-अंकिता ने गंवाया दूसरा सेट

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने दूसरे सेट में निराश किया है. दूसरा सेट टाई ब्रेकर तक पहुंचा था. लेकिन टाई ब्रेकर में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना एक भी प्वाइंट हासिल नहीं कर पाईं. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने दूसरा सेट 6-7 से गंवा दिया. 

टेनिस- एंडी मरे ने नाम वापस लिया

टोक्यो ओलंपिक से टेनिस फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. ग्रेट ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है. एंडी मरे दो बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. एंडी मरे ने हाल ही में कहा था कि वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं. लेकिन उनके ओलंपिक खेलों से नाम वापस लेने की वजह सामने नहीं आई है.

मैरीकॉम भी करेंगी सफर का आगाज

भारत की स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम आज अपने सफर का आगाज करेंगी. मैरीकॉम दोपहर 1.30 बजे बॉक्सिंग रिंग में होगी. मैरीकॉम का पहला मुकाबला डोमिनिका गणराज्य की हर्नांडिज गार्सिया के साथ है. मैरीकॉम रियो ओलंपिक की असफलता से आगे बढ़ना चाहेंगी.

टेनिस- सानिया मिर्जा और अंकिता की शानदार शुरुआत

अपने पहले मुकाबले में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की है. यूक्रेन की नादिया और ल्यूडमयला के खिलाफ सानिया-अंकिता की जोड़ी 6-0 से पहला सेट जीतने में कामयाब हुई है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना के लिए पहला मुकाबला बेहद ही आसान लग रहा है.

टेनिस- सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का अभियान शुरू

टेनिस के महिला डबल्स में भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. लंबे ब्रेक के बाद सानिया मिर्जा ने टेनिस में वापसी की है. सानिया मिर्जा हालांकि पुरानी लय में नज़र आ रही हैं. ओलंपिक में टेनिस इवेंट से कई बड़े खिलाड़ी पीछे हट चुके हैं. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना के पास मेडल जीतने का अच्छा मौका है. इससे पहले भारत के सुमित नागल ने रविवार को मेंस सिंग्ल्स में जीत के साथ आगाज किया.

पीवी सिंधु ने मारी बाजी

बैडमिंटन में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहले मुकाबले में बेहद आसान जीत हासिल की है. सिंधु महज 28 मिनट में ही पहला मैच जीतने में कामयाब हुईं. पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में केसेनिया को 21-10 से हराया. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-9 से जीतने में कामयाब रही थीं. पीवी सिंधु ने इस जीत के साथ मेडल की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है.

दूसरे गेम में भी आगे हैं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में अपनी बढ़त कायम रखी है. पीवी सिंधु दूसरे गेम में 11-4 से आगे चल रही हैं. पीवी सिंधु के सामने केसेनिया को कोई मौका नहीं मिल पा रहा है. दोनों खिलाड़ियों के गेम में बहुत फर्क नज़र आ रहा है. पीवी सिंधु के लिए पहला मुकाबला बेहद ही आसान साबित हो रहा है.

पीवी सिंधु ने जीता पहला गेम

पीवी सिंधु ने उम्मीद के मुताबिक ही महज 13 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर लिया है. पीवी सिंधु ने केसेनिया को पहले गेम में कोई मौका नहीं दिया. शुरुआत में ही पीवी सिंधु बेहद अटैकिंग गेम दिखा रही हैं. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-9 से अपने नाम किया है.

पीवी सिंधु की शानदार शुरुआत

पीवी सिंधु ने बेहद शानदार शुरुआत की है. अपने पहले मैच में ही पीवी सिंधु साबित कर रही हैं कि क्यों वो टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. पीवी सिंधु पहले सेट में 14-5 से बढ़त बना ली है. पीवी सिंधु अपनी विरोधी केसेनिया को कोई मौका नहीं दी रही हैं.

पीवी सिंधु के सफर का आगाज

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने सफर का आगाज कर दिया है. रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले पीवी सिंधु का मुकाबला इस्राइल की केसेनिया पोलिकारपोवा से है. पीवी सिंधु से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 

मनु भाकर का सफर समाप्त

तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद ही निराशाजनक रही है. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की स्टार खिलाड़ी मनु भाकर का सफर क्वालिफाइंग राउंड में ही समाप्त हो गया है. भारत की एक और खिलाड़ी यशस्विनी देसवाल भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई. मनु भाकर ने शुरुआत बेहद अच्छी की थी. लेकिन पिस्टल में दिक्कत आने के बाद उन्होंने अपनी लय गंवा दी और वह क्वालिफाइंग राउंड में 12वें पायदान पर रहीं. फाइनल में सिर्फ 8 खिलाड़ियों को ही जगह मिलती है.

क्वालिफिकेशन रॉउंड में ही बाहर हो सकती हैं मनु भाकर

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत को आज भी निराशा हाथ लग सकती है. अच्छी शुरुआत के बाद मनु भाकर ने अपनी लय गंवा दी. वहीं यशस्विनी देसवाल को खराब शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. पांच सीरीज के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के फाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम रह गई है.

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर पेश कर रही हैं चुनौती

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की ओर से मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल चुनौती पेश कर रही हैं. ये दोनों खिलाड़ियों क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा ले रही हैं. क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर और यशस्विनी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन भारत की शुरुआत निराशा के साथ हो सकती है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के ओलंपिक खेलों से जुड़े लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज टोक्यो ओलंपिक 2020 का तीसरा दिन है. ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन ही मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. आज पीवी सिंधु, मैरीकॉम, मनु भाकर, दिव्यांश पवार जैसे बड़े खिलाड़ी भारत के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. शूटिंग में मेडल के नजरिए से भारत के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है. ओलंपिक खेलों में भारतीय अभियान की लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

टेबल टेनिस- दूसरे दौर में सुर्तीथा मुखर्जी

टेबल टेनिस से भारत को बहुत अच्छी खबर मिली है. सुर्तीथा मुखर्जी ने दूसरे दौर में जगह बना ली है. अपने पहले मैच में तीन गेम से पिछड़ने के बाद सुर्तीथा ने शानदार वापसी की और आखिरी तीन गेम जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली. भारत की मनिका बत्रा पहले ही दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं. भारत को टेबल टेनिस में पहला मेडल मिलने की उम्मीद है.

टेबल टेनिस- सुर्तीथा मुखर्जी जीत के करीब

टेबल टेनिस में सुर्तीथा मुखर्जी बेहतरीन खेल दिखा रही हैं. एक वक्त था जब सुर्तीथा मैच गंवाने से सिर्फ एक सेट दूर थीं. लेकिन उन्होंने लगातार दो गेम जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया है. मैच अब आखिरी गेम में पहुंच चुका है. सुर्तीथा के पास बेहतरीन मौका है.

टेबल टेनिस- सुर्तीथा मुखर्जी की शानदार वापसी

टेबल टेनिस वुमेन सिंगल्स इवेंट में सुर्तीथा मुखर्जी ने शानदार वापसी की है. पहला सेट गंवाने के बाद सुर्तीथा ने दूसरे सेट को 11-9 से अपने नाम कर लिया. अब मुकाबला 1-1 से बराबरी पर है. मनिका बत्रा के अलावा भारत को सुर्तीथा मुखर्जी से ही मेडल की उम्मीद है.

टेबल टेनिस- सुतीर्था मुखर्जी मैदान में

टेबल टेनिस में भारत की ओर से सुतीर्था मुखर्जी भी मैदान में हैं. सुर्तीथा ने हालांकि पहला सेट गंवा दिया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है सुर्तीथा जल्द ही शानदार वापसी करेंगी.

टेबल टेनिस- मनिका बत्रा को मिली जीत

टेबल टेनिस वुमेन सिंगल्स में मनिका बत्रा ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. मनिका ने ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी को मात देकर अपने सफर का आगाज किया है. मनिका ने बेहद ही शानदार फॉर्म दिखाते हुए  11-7,11-6,12-10,11-9 से मैच को जीत लिया. मनिका बत्रा से भारत को मेडल की उम्मीद है.

बैडमिंटन- सात्विक-चिराग का जीत से आगाज

बैडमिंटन में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मेंस डबल्स इवेंट में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत के साथ आगाज किया है. सात्विक-चिराग ने चीनी ताइपे की मेडल की दावेदार जोड़ी को हराया है. सात्विक-चिराग से भी अब भारत को मेडल की उम्मीद बढ़ गई है.

टेबल टेनिस- सिंग्लस में मनिका बत्राकी शानदार शुरुआत

टेबल टेनिस वुमेन सिंगल्स इवेंट में मनिका बत्रा शानदार खेल रही हैं. मनिका बत्रा ने अपने पहले मुकाबले के दो सेट जीत लिए हैं और वह अगले राउंड में जगह बनाने के करीब पहुंच चुकी हैं. मनिका से भी भारत को मेडल की उम्मीद है.

शूटिंग- सौरभ चौधरी 7वें स्थान पर रहे

10 मीटर एयरपिस्टल इवेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. भारत के सौरभ चौधरी 7वें स्थान पर रहे. सौरभ चौधरी से भारत को मेडल की उम्मीद थी और क्वालिफाइंग राउंड में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इन उम्मीदों को काफी बढ़ा दिया था. सौरभ चौधरी हालांकि सिर्फ 19 साल के हैं और उनसे भारत को आगे भी मेडल की उम्मीद रहेगी. ईरान को 10 मीटर एयरपिस्टल इवेंट का गोल्ड मेडल मिला.

देशभर में खुशी की लहर

मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

मीराबाई चानू ने पहले ही किया था मेडल का दावा

ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना होने से पहले ही मीराबाई चानू ने भारत के लिए मेडल जीतने का दावा किया था. मीराबाई चानू ने देश की झोली में पहला मेडल डाल दिया है. मीराबाई चानू के कोच ने भी दावा किया था कि सिल्वर मेडल पक्का है. क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और उन्होंने देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला.

मीराबाई चानू का शानदार प्रदर्शन

मीराबाई चानू ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाया और वह भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब हुई. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ओलंपिक खेलों के इतिहास में दूसरा मेडल दिलाया है. वह भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है. मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. ओलंपिक खेलों के पहले ही दिन भारत पदक तालिका में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है. चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है.

वेटलिफ्टिंग- सिल्वर मेडल की रेस में मीराबाई चानू

वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू सिल्वर मेडल की रेस में शामिल हैं. मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 110 किलोग्राम का भार उठाया है. दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किलोग्राम भार उठाने के लिए प्रयास कर रही हैं और उन्होंने इसमें कामयाबी हासिल कर ली है.

टेनिस- सुमित नागल को मिली जीत

टेनिस के मेंस सिंगल्स इवेंट में भारत के सुमित नागल ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. सुमित नागल ने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को मात देकर मेडल की रेस में एक कदम आगे बढ़ाया है.

तीरंदाजी- दीपिका-प्रवीण की जोड़ी बाहर

तीरंदाजी के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत को निराशा मिली है. क्वार्टर फाइनल में दीपिका और प्रवीण की जोड़ी हार गई है. कोरिया की जोड़ी ने दीपिका-प्रवीण को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

तीरंदाजी- दीपिका-प्रवीण की खराब शुरुआत

तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की शुरुआत बेहद खराब रही है. कोरिया को जोड़ी ने भारत को पहले सेट में 35-32 से हराया.

वेटलिफ्टिंग- दूसरे नंबर पर रहीं मीराबाई

वेटलिफ्टिंग में भारत के मेडल की उम्मीद बढ़ रही है. मीराबाई चानू स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाकर दूसरे पायदान पर रहीं. थोड़ी देर बाद क्लीन एंड जर्क का दूसरा चरण शुरू होगा. चीन की जजिहू ने स्नैप में 94 किलोग्राम भार उठाकर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया है और उनके गोल्ड मेडल जीतने की संभावना काफी बढ़ गई है.

वेटलिफ्टिंग- मीरबाई से मेडल की उम्मीद

वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास में 87 किलोग्राम भार उठाया. लेकिन तीसरे प्रयास में मीराबाई चानू असफल रहीं.

वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू का सफल प्रयास

वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू ने भारत के मेडल की उम्मीद को और ज्यादा बढ़ा दिया है. मीराबाई चानू ने अपने पहले प्रयास में 84 किलोग्राम भार उठाया. मीराबाई चानू ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है.

शूटिंग- फाइनल में पहुंचे सौरभ चौधरी

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में सौरभ चौधरी ने जगह बना ली है. सौरभ चौधरी ने 586 का स्कोर हासिल किया. अभिषेक वर्मा हालांकि फाइनल में जगह बनाने से चूक गए.

वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू पेश कर रही हैं चुनौती

वेटलिफ्टिंग में महिलाओं का 49 किलोग्राम इवेंट शुरू हो चुका है. भारत के लिए मीराबाई चानू चुनौती पेश कर रही हैं. भारत को मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद है.

सौरभ और अभिषेक दोनों कर रहे हैं कमाल

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सौरभ चौधरी के अलावा अभिषेक वर्मा भी कमाल कर रहे हैं. सौरभ चौधरी जहां टॉप पर बने हुए हैं, वहीं अभिषेक वर्मा भी टॉप पांच में पहुंच गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी फाइनल में जगह बना सकते हैं.

सौरभ चौधरी ने स्कोर किया परफेक्ट 100

10 मीटर एयर पिस्टल (मेंस) इवेंट में सौरभ चौधरी कमाल कर रहे हैं. सौरभ चौधरी ने परफेक्ट 100 स्कोर किया है और अब वह टॉप रैंकिंग हासिल करने में कामयाब हो गए हैं. 

10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ का बेहतरीन प्रदर्शन

10 मीटर एयर पिस्टल (मेंस) इवेंट में सौरभ चौधरी कमाल कर रहे हैं. दूसरी और तीसरी सीरीज में सौरभ 98/100 का स्कोर हासिल करने में कामयाब हो गए हैं. सौरभ फिलहाल पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं.

10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ की शानदार शुरुआत

10 मीटर एयर पिस्टस के क्वालिफाइंग राउंड में सौरभ चौधरी ने शानदार शुरुआत की है. सौरभ चौधरी का स्कोर 95/100 रहा. सौरभ के शुरुआती पांच शॉट्स से 50/50 स्कोर हासिल हुआ.

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सौरभ-अभिषेक से उम्मीदें

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट (मेंस) में भारत को सौरभ चौधरी और अभिषेक की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें हैं. अब से कुछ ही देर के बाद यह इवेंट शुरू हो जाएगा. वीमेंस इवेंट में भारत के हिस्से हार आई है. लेकिन अब मेंस इवेंट में भारत मेडल जरूर जीतना चाहेगा.

टेनिस- सुमित नागल पेश कर रहे हैं चुनौती

टेनिस के मेंस सिंगल्स इवेंट में भारत की ओर की सुमित नागल मैदान में हैं. सुमित नागल ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया है. यह भारत के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.

टेबल टेनिस- मिक्स्ड डबल्स में भारत की चुनौती समाप्त

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डब्ल्स इवेंट में भारत के हाथ निराशा आई है. मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी को चीनी ताइपे जोड़ी ने मात दे दी है. इसके साथ ही मनिका बत्रा और शरत कमल का सफर मिक्स्ड डबल्स इवेंट में समाप्त हो गया है. 

टेबल टेनिस- मनिका और शरत की जोड़ी भी कर रही है निराश

टेबल टेनिस- मिक्स्ड डबल्स में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी चीनी ताइपे जोड़ी के सामने है. चीनी ताइपे जोड़ी ने पहले दोनों गेम में बाजी मार ली है. चीनी ताइपे जोड़ी ने पहले गेम में 11-8 से जीत हासिल की, जबकि दूसरे गेम में 11-6 से बाजी मारी. चीनी ताइपे जोड़ी अब 2-0 से बढ़त बना चुकी है.

जूडो में भारत को मिली निराशा

जूडो में भारत की खिलाड़ी सुशीला देवी को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा है. सुशीला देवी को अपने पहले मुकाबले में हंगरी की इवा ने हराया. सुशीला देवी जूडो में भारत की ओर से हिस्सा ले रही एकमात्र खिलाड़ी हैं.

मेन्स हॉकी- भारत का जीत के साथ आगाज

मेन्स हॉकी में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है. भारत ने आखिरी क्वार्टर में अपनी बढ़त को कायम रखा और न्यूजीलैंड को 3-2 से मात देने में कामयाबी हासिल की. भारत के लिए बेहद ही शानदार शुरुआत है. हरमनप्रीत ने भारत के लिए दो गोल किए, जबकि एक गोल रुपेंद्र के खाते में गया. रविवार को भारत अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड चीन के नाम

टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड चीन के खाते में गया है. 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन को गोल्ड मेडल मिला है. चीन की यांग कियान ने 251.8 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया. यांग कियान ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब हुई हैं.

मेन्स हॉकी- जीत के करीब भारत

मेन्स हॉकी- भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया है. भारत के पास मैच में 3-2 की बढ़त है. मैच के आखिरी क्वार्टर में अब कुछ ही मिनट का खेल बाकी है.

मेन्स हॉकी- तीसरे क्वार्टर में भारत की बढ़त कायम

मेन्स हॉकी के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत ने तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने तक 3-2 से बढ़त बना रखी है. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया और अपनी बढ़त को 3-1 कर लिया. लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच का पहला फील्ड गोल करते हुए मैच को 3-2 पर ला दिया.

मेन्स हॉकी- न्यूजीलैंड ने की वापसी

तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने से पहले न्यूजीलैंड ने वापसी करने की कोशिश की है. न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा गोल कर दिया है. भारत हालांकि अभी भी मैच में 3-2 से आगे हैं.

मेन्स हॉकी- भारत की बढ़त हुई और मजबूत

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. दूसरे हाफ की शुरुआत में ही भारत ने एक और गोल कर दिया है. हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी को गोल में बदला. भारत अब मैच में 3-1 से आगे हो गया है.

हॉकी- भारत को मिली बढ़त

हॉकी में भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है. हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई है. दूसरे क्वार्टर में मिली यह बढ़त निर्णायक साबित हो सकती है.

तीरंदाजी- क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका-प्रवीण की जोड़ी

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को मात देते हुए तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे को 5-3 से मात दी.


 

हॉकी में भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से

मेन्स हॉकी में भारत के सफर का आगाज न्यूजीलैंड के साथ टक्कर से हुआ है. पहला क्वार्टर समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है. न्यूजीलैंड ने शुरुआत में एक गोल दागकर भारत को दबाव में डाल दिया था. भारत हालांकि वापसी करने में कामयाब रहा. फिलहाल स्कोर लाइन 1-1 से बराबरी पर है.

तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स में चुनौती पेश कर रही है दीपिका-जाधव की जोड़ी

तीरंदाजी का मिक्स्ड डब्ल्स इवेंट भी शुरू हो चुका है. रैंकिंग राउंड में भारतीय जोड़ी ने 9वां स्थान हासिल किया था. मिक्स्ड डबल्स में भारत की ओर से दीपिका और प्रवीण जाधव चुनौती पेश कर रहे हैं. इन दोनों का मुकाबला चीनी ताइपे की जोड़ी से है. दीपिका और प्रवीण को हालांकि पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दूसरा राउंड टाई हुआ है.

10 मीटर एयर राइफल विमिंस में खत्म हुईं भारत की उम्मीद

10 मीटर एयर राइफल विमिंस में खत्म हुईं भारत की उम्मीद खत्म हो गई है. भारत की दोनों स्टार एथलीट इलावेनिल वलारिवन और अपूर्वी चंदेला ने निराश किया. इलावेनिल वलारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफाइंग राउंड से ही आगे नहीं बढ़ पाई. इलावेनिल ने कुल 626.5 प्वाइंट्स स्कोर किए और वह16वें स्थान पर रहीं. वहीं अपूर्वी चंदेला का स्कोर 621.9 प्वाइंट्स रहा और वो 36वें पायदान पर रहीं. ये दोनों खिलाड़ी क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई हैं. इन दोनों के बाहर होने के साथ ही इस इवेंट में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गई है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के ओलंपिक खेलों से जुड़े लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत की नज़रें चार गोल्ड मेडल पर हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारत की हर चुनौती के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

पीएम मोदी ने तालियां बजा कर टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाया

टोक्यो ओलंपिक सेरेमनी में भारतीय दल के प्रवेश पर पीएम मोदी ने तालियां बजा कर टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाया.





ओपनिंग सेरमनी में चीन का दल

ओपनिंग सेरमनी में चीन का दल. केवल छह महीने के बाद दुनिया फिर से एक साथ आएगी बीजिंग-2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए. 


 





टीम कनाडा की स्टेडियम में एंट्री

कनाडा के दल ने किया स्टेडियम में प्रवेश. 


 





मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं. उन्होंने ट्वीट किया, "आज से टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत हो गई है. हम सभी भारतवासियों के प्यार और उम्मीदों के साथ हमारे सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश को ज़्यादा से ज़्यादा मेडल दिलाएंगे. टीम इंडिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं."


 





ब्रिटेन के ओलंपिक दल का प्रवेश

ब्रिटेन के ओलंपिक दल का प्रवेश. ओलंपिक चैंपियन हन्ना मिल्स और मोहम्मद सबिही ने किया नेतृत्व.


 





ओलंपिक सेरमनी में पहली बार 'eSwatini' देश के दल ने किया प्रवेश!


ओलंपिक में पहली बार 'eSwatini' देश के एथलीट्स ने ओलंपिक सेरेमनी में हिस्सा लिया. दरअसल यह कोई नया देश नहीं है. यह दक्षिण अफ्रीक में स्थित स्वाजीलैंड देश का नया नाम है. ये नया नाम 2018 में स्वीकार किया गया था. 

भारतीय दल ने किया स्टेडियम में प्रवेश

स्टेडियम में भारतीय दल ने किया प्रवेश. छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई की.





झंडा लेकर सबसे पहले बाहर आया ग्रीस

झंडा फहराने वाले एथलीट अब बाहर आने लगे हैं. ग्रीक दल पहले नंबर बाहर आया है. 


 





मनप्रीत सिंह और मैरी कॉम होंगे भारतीय ध्वजवाहक

टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में मनप्रीत सिंह और मैरी कॉम भारतीय ध्वजवाहक होंगे. 

मार्चपास्ट में 21वें नंबर पर उतरेगा भारतीय दल

टोक्यो ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी के मार्चपास्ट में 21वें नंबर पर उतरेगा भारतीय दल. 22 एथलीट और 6 अधिकारी होंगे शामिल. 

टोक्यो ओलंपिक 2021 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू

टोक्यो ओलंपिक 2021 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. इस सेरेमनी में कोरोना वायरस के चलते भारत के 22 एथलीट शामिल हुए हैं. उनके साथ 6 अधिकारी भी सेरेमनी में शामिल हुए हैं. 

टोक्यो ओलंपिक का हो रहा है विरोध

कोरोना वायरस के कहर के बीच जापान में ओलंपिक खेलों का विरोध शुरू हो गया है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि ओलंपिक खेलों की वजह से टोक्यो में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो रही है. विरोध कर रहे लोगों की मांग है कि ओलंपिक खेलों को रद्द किया जाए.

टोक्यो ओलंपिक पर बरकरार है कोरोना का खतरा

टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है. गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक से जुड़े कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 100 के पार हो गई है.

मिक्सड डबल्स में दीपिका का साथ देंगे प्रवीन जाधव

तीरंदाजी मेन्स रैंकिंग का असर भारत की मिक्स्ड डब्ल्स टीम पर भी पड़ा है. अब मिक्स्ड डब्ल्स में भारत की ओर से दीपिका कुमारी का साथ प्रवीन जाधव देंगे. मेन्स रैंकिंग में आतनु दास 35वें पायदान पर रहे जबकि प्रवीन जाधव ने 31वां स्थान हासिल किया है. मिक्स्ड डब्ल्स में भारत को 9वीं रैंकिंग हासिल हुई है.

तीरंदाजी में भारत की निराशाजनक शुरुआत

तीरंदाजी मेन्स इवेंट के रैंकिंग राउंड में भारत का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. प्रवीन जाधव ने 31वां स्थान हासिल किया, जबकि भारत के नंबर वन तीरंदाज आतनु दास 35वें स्थान पर रहे. भारत के एक और तीरंदाज तरुणदीप रॉय ने आखिरी दो राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 37वें स्थान पर फिनिश किया. भारत को खराब प्रदर्शन का खामियाजा मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भुगतना पड़ा और मिक्स्ड टीम ने अब 9वें स्थान पर क्वालिफाई किया है.

मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को नुकसान

रैंकिंग राउंड में भारतीय तीरंदाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भुगतना पड़ रहा है. मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. भारत की ओर से अतनु दास और दीपिका कुमारी मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेंगे.

भारत की हालत खराब

तीरंदाजी मेन्स इवेंट के रैंकिंग राउंड में भारत की स्थिति बेहद खराब है. पहले हाफ के बाद भारत के प्रवीन जाधव का स्कोर 329 है और वह 30वें स्थान पर हैं. भारत के लिए मेडल की उम्मीद अतनु दास भी 329 प्वाइंट्स स्कोर कर चुके हैं और वह 31वें स्थान पर हैं. तरुणदीप रॉय 323 प्वाइंट्स के साथ 45वें नंबर पर हैं. कोरिया मेन्स इवेंट के रैंकिंग राउंड में अभी अपना दबदबा बनाए हुए है.

तीरंदाजी का मेन्स रैंकिंग इवेंट शुरू

तीरंदाजी का मेन्स रैंकिंग इवेंट शुरू हो गया है. भारत की ओर अतनु दास, तरुणदीप रॉय और प्रवीन जाधव मेन्स इवेंट में किस्मत आजमा रहे हैं. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स और टीम इवेंट के ड्रॉ भी तय होने हैं.

दीपिका के लिए अच्छा रहा ड्रॉ

तीरंदाजी के ड्रॉ में दीपिका कुमारी का प्रदर्शन अच्छा रहा. 12 राउंड के बाद दीपिका कुमारी ने 663 प्वाइंट्स हासिल किए और वह नौवें नंबर पर रहीं. टॉप तीनों पोजिशन पर कोरिएन खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया.

10 राउंड के बाद छठे पायदान पर दीपिका

दूसरे हाफ के चार राउंड पूरे हो चुके हैं. दूसरे हाफ के चौथे राउंड में दीपिका ने 58 प्वाइंट्स स्कोर किए. दीपिका अब 556 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई हैं. सान 568 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं.

चौथे नंबर पर बरकरार हैं दीपिका कुमार

सातवें राउंड के बाद भी दीपिका कुमारी चौथे नंबर पर बरकरार हैं. दीपिका ने इस राउंड से 55 प्वाइंट्स हासिल किए. अब दीपिका का स्कोर 389 हो गया है. कोरिया की सान सात राउंड के बाद 401 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बनी हुई हैं. सान की नज़रें ओलंपिक में तीरंदाजी का रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं.

चौथे नंबर पर हैं दीपिका कुमारी

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी 6 राउंड के बाद चौथे नंबर पर हैं. दीपिका कुमारी ने जोरदार वापसी की है. चौथे राउंड के बाद दीपिका 14वें पायदान पर चली गई थीं. लेकिन अगले दोनों राउंड में दीपिका ने शानदार खेल दिखाया और वह 334 प्वाइंट्स के साथ अब चौथे नंबर पर हैं.


बता दें कि तीरंदाजी के मुकाबले ड्रॉ तय करने के लिए हैं. इन्हीं मुकाबलों के तय होगा कि मेडल की रेस में कौन सा खिलाड़ी किस से भिड़ेगा.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के ओलंपिक खेलों से जुड़े लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको टोक्यो ओलंपिक से जुड़ी हुई हर बड़ी छोटी अपडेट मुहैया करवाएंगे. ओलंपिक खेलों के पहले दिन तीरंदाजी इवेंट के साथ ही भारत के अभियान की शुरुआत हो गई है. भारत की ओर से दीपिका कुमारी मैदान में उतरीं हैं. दीपिका कुमारी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन हैं और उनसे भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020 Day 3 Live Updates: जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन एक साल बाद देरी से ही कोविड 19 महामारी में ओलंपिक खेल खेले जा रहे हैं. 


महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों में कई बड़े बदलाव नज़र आएंगे. खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए बेहद सख्त बायो बबल बनाए गया है. इतना ही नहीं टोक्यो ओलंपिक मैदान पर बिना दर्शकों के ही खेले जा रहे हैं.


महामारी ने हालांकि खिलाड़ियों की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है. कोरोना महामारी की वजह से खिलाड़ियों को हर दिन कोविड 19 टेस्ट से गुजरना होगा. बिना कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट से किसी भी खिलाड़ी को मैदान पर एंट्री नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं अगर कोई खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गया है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो उसे मेडल की रेस से पीछे हटना पड़ेगा.


तीरंदाजी से होगी भारत के अभियान की शुरुआत


भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में 125 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ओलंपिक खेलों के पहले दिन भारत के आर्चरी और बॉक्सिंग के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भी ओलंपिक खेलों के पहले दिन ही किस्मत आजमा रही हैं. दीपिका कुमारी से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 


इसके अलावा तीरंदाजी में भारत की ओर से तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव भी पेश करने जा रहे हैं. ओलंपिक खेलों के पहले दिन भारत के तीन मुक्केबाज लवलीना, विकास कृष्णन और सतीश कुमार अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.