Tokyo Olympics 2020 Live: भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने हराया

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. पहले तलवारबाजी में भवानी देवी दूसरे मैच में हार गईं और फिर टेबल टेनिस के महिला एकल में मनिका बत्रा तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Jul 2021 08:13 PM

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020 Day 3 Live Updates: जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों को एक साल...More

भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और सोमवार को पूल ए के मैच में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जर्मनी ने उसे 2.0 से मात दी. पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के हाथों 1.5 से हारने के बाद भारतीयों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन दुनिया की तीसरे नंबर की टीम को हराने के लिये यह काफी नहीं था. भारत की गुरजीत कौर ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका भी गंवाया. जर्मनी के लिये कप्तान निकी लौरेंज ने 12वें और अन्ना श्रोडेर ने 35वें मिनट में गोल किये. भारत का सामना अब बुधवार को ब्रिटेन से होगा.