Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी टीम के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने भी किया निराश, जानिए कैसा रहा आज का दिन

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हर अपडेट के लिए ABP News के साथ बने रहें.

Advertisement

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Aug 2021 07:45 PM

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिका के 14वें दिन भारत को कम से कम तीन मेडल हासिल करने की उम्मीद है. शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के...More

गोल्फ में रही अच्छी खबर

अदिति अशोक तीसरे दौर में तीन अंडर 67 का कार्ड खेलकर कुल 12 अंडर 201 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है. दीक्षा डागर ने तीसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला. वह कुल सात ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर चल रही हैं. वहीं एथलेटिक्स में भारत की राष्ट्रीय रिकार्डधारी प्रियंका गोस्वामी शुक्रवार को ओलंपिक की महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में आधी दूरी तक अच्छी स्थिति में थीं लेकिन अंत में 17वें स्थान पर जबकि भावना जाट 32वें स्थान पर रहीं. इसके अलावा गुरप्रीत सिंह पुरूषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और उन्होंने गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वापस ले लिया. वह 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे. भारत की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम ने तीन मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर नया एशियाई रिकार्ड बनाया लेकिन फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी दूसरी हीट में चौथे स्थान पर और ओवरऑल नौवें स्थान पर रही.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.