IPL 2022: उभरते हुए भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में काफी तेज गेंदबाजी की. टूर्नामेंट में दोनों ही गेंदबाजों ने 150 किमी/घंटा से अधिक की कई गेंदें फेंकी. गुजरात-राजस्थान के बीच फाइनल मुकाबले में फर्ग्यूसन ने 157.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर उमरान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब तेज गेंदबाजों के लिए जाने जाने वाले पाकिस्तान में शाहीद शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) का अलग रूप देखने को मिल रहा है.


स्पीड आपकी मदद नहीं करती
आईपीएल में लॉकी फर्ग्यूसन और उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी बारे में पूछे जाने पर शाहीन ने कहा, "अगर आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है तो स्पीड आपकी मदद नहीं कर सकती है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले प्रेस से बात कर रहे थे. यह सीरीज पिछले साल दिसंबर में होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण पूरी नहीं हो सकी थी.


बल्लेबाजों को किया था परेशान
शाहीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की पिछली घरेलू सीरीज में गेंदबाजों की पसंद थे. उन्होंने अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया था. विंडीज के खिलाफ भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. हालांकि खराब मौसम और गर्मी के चलते उन्हें कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


लंबे स्पैल करना कठिन चुनौती
शाहीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौसम गर्म है लेकिन हम इसमें अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. तेज गेंदबाजों के लिए गर्मियों में लंबे स्पैल करना कठिन चुनौती होगी, लेकिन एक पेशेवर के तौर पर हम इसका सामना करने के लिए तैयार हैं. शाहीन ने निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम को मजबूत इकाई करार देते हुए कहा कि वे इस सीरीज को जीतना और विश्व चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेंगे.


वेस्टइंडीज एक मजबूत टीम
शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि यह विश्वकप योग्यता के मामले में एक महत्वपूर्ण सीरीज है, इसलिए हम कोई मैच नहीं हारना चाहते हैं. साथ ही वेस्टइंडीज एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीम है और ऐसा नहीं है कि वे अंडर-19 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए भेज रहे हैं. सीरीज का पहला वनडे 8 जून को खेला जाएगा, तीनों मैच मुल्तान में खेले जाने हैं.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: नए लुक में नजर आए युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल


Video: पत्नी धनश्री के साथ कार में जा रहे युजवेंद्र चहल के आशीष नेहरा ने लिए मजे, कहा- 'अबे... बस में आ तू'