Paris Paralympics 2024 Day 9 Live: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता गोल्ड, भारत के हिस्से में आया 26वां मेडल
Paris Paralympics 2024 Day 9 Live Updates: भारत ने पेरिस पैरालंपिक्स के नौवें दिन गोल्ड मेडल जीता. भारत ने अभी तक कुल 26 मेडल जीते हैं. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
एबीपी लाइव Last Updated: 06 Sep 2024 04:33 PM
बैकग्राउंड
पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए अब तक काफी शानदार रहा है. भारत के खाते में कुल 25 मेडल आ चुके हैं, जो किसी भी पैरालंपिक में सबसे ज्यादा हैं....More
पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए अब तक काफी शानदार रहा है. भारत के खाते में कुल 25 मेडल आ चुके हैं, जो किसी भी पैरालंपिक में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे. अब पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीट्स आज (06 सितंबर, शुक्रवार) 30 मेडल का आंकड़ा छू सकते हैं. दरअसल आज यानी नौवें दिन भारत के खाते में कुल 5 मेडल आने की उम्मीद है, जिससे 25 मेडल का आंकड़ा 30 तक पहुंच सकता है. भारत के खाते में दिन का पहला मेडल मेंस जैवलिन थ्रो एफ54 में आ सकता है, जिसके लिए फाइनल में दिपेश कुमार मैदान पर होंगे.इसके अलावा दूसरा मेडल मेंस हाई जम्प टी44, टी62, टी64 में आ सकता है, जिसके फाइनल में प्रवीण कुमार मैदान पर उतरेंगे. फिर तीसरा मेडल वुमेंस पॉवरलिफ्टिंग 67 किलोग्राम तक के फाइनल में कस्तूरी राजमणि दिला सकती हैं. फिर दिन का चौथा मेडल महिला जैवलिन थ्रो फाइनल एफ46 और पांचवां मेडल मेंस शॉट पुट एफ56, एफ57 में आ सकता है. महिला जैवलिन थ्रो के इवेंट में भावनाबेन चौधरी और शॉट पुट में सोमन राना और होकातो होतोजे सेमा मैदान पर होंगे. पेरिस पैरालंपिक में 06 सितंबर को भारत का शेड्यूलपैरा कैनोइंग1:30PM - यश कुमार - पुरुष कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीट्सपैरा एथलेटिक्स1:38PM - सिमरन शर्मा - महिला 200 मीटर टी12 राउंड 1पैरा कैनोइंग1:50PM - प्राची यादव - महिला वा एकल 200 मीटर वीएल2 हीटपैरा एथलेटिक्स2:07PM - दीपेश कुमार - पुरुष भाला फेंक F54 फाइनलपैरा एथलेटिक्स2:50PM - दिलीप गावित - पुरुषों की 400 मीटर टी47 राउंड 1पैरा कैनोइंग2:55PM - पूजा ओझा - महिला कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीटपैरा एथलेटिक्स3:21PM - प्रवीण कुमार - पुरुषों की ऊंची कूद टी64 फाइनलपैरा पावरलिफ्टिंग8:30PM - कस्तूरी राजमणि - महिलाओं का 67 किग्रा फाइनलपैरा एथलेटिक्स10:30PM - भावनाबेन अजाबाजी चौधरी - महिला भाला फेंक F46 फाइनलपैरा एथलेटिक्स 10:34PM - सोमन राणा, होकाटो होतोज़े सेमा - पुरुष शॉट पुट F57 फाइनलपैरा एथलेटिक्स11:12PM - सिमरन शर्मा महिला 200 मीटर टी12 सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई किया).
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Paris Paralympics 2024 Day 9 Live: प्रवीण ने भारत को दिलाया गोल्ड
प्रवीण कुमार ने कमाल कर दिया है. उन्होंने हाई जम्प टी64 में भारत गोल्ड मेडल दिला दिया है. भारत के हिस्से में यह छठा गोल्ड है. प्रवीण ने 2.08 मीटर की छलांग लगाई.