Paris Olympics 2024 Day 6: स्वप्निल कुसाले ने दिलाया ब्रॉन्ज, तो पीवी सिंधु के हाथ लगी निराशा; जानें छठे दिन क्या-क्या हुआ

Paris Olympics 2024 Day 6 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 भारत को तीसरा मेडल मिल गया है. शूटिंग में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज जीता है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 01 Aug 2024 11:54 PM

बैकग्राउंड

Paris Olympics 2024 Day 6 Live: अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने 2 मेडल जीते हैं. आज इस मेगा इवेंट्स का छठा दिन है. इस इवेंट्स के...More

Paris Olympics 2024 Day 6 Highlights: छठे दिन के हाइलाइट्स

स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. अब मेडल टैली में भारत के नाम 3 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं.


बैडमिंटन में आज भारत के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी के अलावा सिंगल्स में एचएस प्रणॉय भी बाहर हो गए हैं. बैडमिंटन में भारत की आखिरी उम्मीद लक्ष्य सेन हैं.


हॉकी के ग्रुप बी के मुकाबले में भारत को बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार मिली. आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत इस मैच को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.


पुरुष और महिला रेस वॉक में भारत कोई कोई मेडल नहीं मिला.


आर्चरी के पहले ही राउंड में प्रवीण जाधव 0-6 से हारकर बाहर हो गए हैं.


महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन राउंड ऑफ 16 मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं.