Paris Olympic 2024 Day 1 Highlights: पेरिस ओलंपिक में भारत की शानदार शुरुआत, आर्चरी की मेंस-वीमेंस टीम ने क्वालीफायर में बनाई जगह

Paris Olympic 2024: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला दिन शानदार रहा. आर्चरी में मेंस और वीमेंस ने क्वालीफायर में जगह बना ली है.

मोहम्मद अलफैज Last Updated: 25 Jul 2024 08:11 PM

बैकग्राउंड

Archery Paris Olympic 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई, शुक्रवार को होगा, लेकिन खेलों के महा कुंभ में भारत अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई, गुरुवार...More

Paris Olympic 2024 Live: पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का पहला दिन

भारत की मिक्स्ड टीम आर्चरी के राउंड 16 में पहुंच गई है. वह पांचवें नंबर पर रही. भारत को 1347 पॉइंट्स मिले. इसमें कोरिया टॉप पर रहा. जर्मनी दूसरे नंबर और यूएसए तीसरे नंबर पर रहा. चीन चौथे नंबर पर रहा.


मेंस इंडीविजुअल इवेंट में धीरज चौथे नंबर पर रहे. तरुणदीप 14वें नंबर पर रहे. वहीं प्रवीण 39वें पायदान पर रहे. 


मेंस टीम तीसरे स्थान के साथ क्वालीफायर में पहुंच गई है. इसे पहले वीमेंस टीम भी क्वालीफायर में पहुंची थी. वीमेंस इंडीविजुअल में अंकिता 11वें नंबर पर रही थीं. भजन 22वें और दीपिका 23वें पायदान पर रहीं.


अब पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन मुलाकात होगी. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.