Tokyo Olympics 2020: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को आज नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को ढाई-ढाई करोड़ रुपये दिये. वहीं पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली महिला हॉकी टीम की सदस्यों दीप ग्रेस एक्का और नमिता टोप्पो को 50-50 लाख रुपये दिये. 

Continues below advertisement

पटनायक ने कलिंगा स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान लाकड़ा और रोहिदास को राज्य पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति का पत्र भी सौंपा. मुख्यमंत्री ने दोनों टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखने के लिये कहा. लाकड़ा ने मुख्यमंत्री को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की. जिस पर टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर थे. एक्का ने भी महिला टीम के हस्ताक्षर वाली जर्सी मुख्यमंत्री को भेंट की. 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया. लेकिन महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन से कांस्य पदक का मैच हार गयी थी. 

Continues below advertisement

राज्य में 693.35 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 89 नए स्टेडियम

ओडिशा सरकार ने राज्य में खेलों के लिए बेहतर सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने को लेकर 693.35 करोड़ रुपये की लागत से 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि इन स्टेडियम का निर्माण अगले 18 महीनों में हो जाएगा. साथ ही महामारी और आपदा के दौरान इन स्टेडियमों को जरुरत के हिसाब से अस्पतालों में परिवर्तित किया जा सकेगा.

ये 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियम राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे जिससे कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके. बता दें कि, ओडिशा सरकार भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम दोनों ही की ऑफिसियल स्पॉन्सर भी है. इसके साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों से ही 2018 में हॉकी विश्व कप का आयोजन भुवनेश्वर में किया गया था.