IND vs AUS Hockey Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ओलंपिक के पूल ए मुकाबले में 7-1 से हरा दिया. भारत ने ओलंपिक के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था, लेकिन इस मुकाबले में उसने बेहद निराशजनक प्रदर्शन किया और उसे एकतरफा मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. 


ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लैक ग्रोवर्स ने दो गोल किए जबकि टिम ब्रांड, जोशुआ बेल्ट्ज, फ्लाइन एंड्रयू ओगिलवी, जेरेमी थॉमस हेवार्ड और डेनलियन जेम्स बिएले ने एक-एक गोल किया. भारत की तरफ से एकमात्र गोल दिलप्रीत सिंह ने किया. 






भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनल्टी कार्नर में सुधार के संकेत दिये थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ड्रैग फ्लिकर पंगु नजर आये. ऑस्ट्रेलिया ने पहले हॉफ में ही 4-0 की बढ़त हासिल करके अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी. 


भारतीयों ने दूसरे हॉफ के शुरू में कुछ दम दिखाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शुरू में बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद वापसी करना आसान नहीं था. भारतीय खिलाड़ियों ने हडबड़ाहट भी दिखायी जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को ही मिला. 


ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील, जेरेमी हेवार्ड, फ्लिन ओगलीवी, जोशुआ बेल्ट्ज, ब्लैक गोवर्स और टिम ब्रांड ने गोल किये. भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया. 


ओलंपिक के इतिहास में भारत की यह सबसे शर्मनाक हार है. भारत के अब अगले ग्रुप मुकाबले स्पेन, अर्जेंटीना और जापान के साथ खेलने हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस हार से सबक लेते हुए जोरदार वापसी करना चाहेगी और अगले तीनों मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम अपना अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन के खिलाफ खेलेगा