टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश हो रही है. पानीपत के इस स्टार खिलाड़ी को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये इनामी राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्हें राज्य सरकार की ओर से ए वन कैटगरी की जॉब भी मिलेगी. हरियाणा सरकार के अलावा आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रुपये की बड़ी इनामी राशि देने की घोषणा की है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऐलान करते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि नीरज चोपड़ा के शानदार ऐतिहासिक उपल्बधि और सम्मान के रूप में, सीएसके नीरज को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दे रहा है.

इसके अलावा सीएसके ने नीरज के सम्मान में 8758 नंबर की एक विशेष जर्सी भी बनाने का एलान किया है. दरअसल भारत के इस एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में 87.58 मीटर का विशाल जैवलीन थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया था. नीरज व्यक्तिगत रूप से भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. नीरज के पहले शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था.

चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश को नीरज पर गर्व है. टोक्यो ओलंपिक में उनका प्रदर्शन लाखों भारतीयों को ये खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. खेल के किसी भी विषय में उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए उनमें विश्वास पैदा करेगा. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें

Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा पर हुई इनामों की बारिश, हरियाणा सरकार ने किया 6 करोड़ रुपये देने का एलान