Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सोमवार शाम पांच बजे इंडिया वापस लौटेंगे. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम भी सोमवार शाम पांच बजे ही इंडिया वापस लौटेगी. एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम का भव्य स्वागत देखने को मिल सकता है. 


शनिवार को नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. नीरज चोपड़ा से पहले तक कोई भी भारतीय एथलेटिक्स में मेडल नहीं जीत पाया था. इतना ही नहीं टीम इवेंट के अलावा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. 


भारतीय हॉकी टीम ने भी ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. जर्मनी जैसी मजबूत टीम को हराकर भारतीय मेंस हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रही. 1980 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में कोई मेडल हासिल हुआ है. ओलंपिक में मिला ब्रॉन्ज मेडल देश में दोबारा से हॉकी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.


केंद्र सरकार की ओर से मिल सकता है सम्मान


नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक से वापस लौटने पर सम्मानित किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से एलान किया गया था कि 9 अगस्त को ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.


केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सम्मान समारोह के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई थी. अनुराग ठाकुर का कहना था कि ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित होने वाले सम्मान समारोह का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे.


IPL 2021: बीसीसीआई ने जारी किए बेहद सख्त बायो बबल प्रोटोकॉल, कार्रवाई की श्रेणी में आएंगे खिलाड़ियों के परिवार