Lovlina Borgohain: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में ओलंपिक ब्रॉज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) और निखत जरीन (Nikhat Zareen) को आसान पहला राउंड मिला है. दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सिंग मैचों का आगाज गुरूवार से होगा. वहीं, आज इस टूर्नामेंट का पहला दिन होगा. निखत जरीन के सामने 48-50 किलोग्राम लाइट वेट में मोज्बाविक (Mozambique) की हेलेना इसमाइल बागाओ (Helena Ismael Bagao) होंगी.


पोस्ट के बाद चर्चा में थीं लवलीना बोरगोहेन


दरअसल, पिछले दिनों ओलंपिक मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) काफी चर्चा में थी. दरअसल, उन्होंने एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मैं बहुत दुख के साथ कह रही हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है. हर बार मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटा कर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कम्पीटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करते हैं.


अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं लवलीना


गौरतलब है कि भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने महज 23 साल की उम्र में ओलिंपिक में जगह बनाई थी. साथ ही उन्होंने मेडल जीतकर हिन्दुस्तान का नाम रौशन किया था. लवलीना बोरगोहेन मूलतः भारत के असम राज्य की रहने वाली है. 2 अक्टूबर 1997 को असम के गोलाघाट जिले में जन्मीं लवलीना बोरगोहेन ने ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचा था. इसके अलावा लवलीना बोरगोहेन को साल 2020 में अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022 में भारतीय दल की ध्वजवाहक होने पर बोलीं PV Sindhu, कहा- यह बड़ी जिम्मेदारी...


SL vs PAK: बाबर आजम ने टेस्ट में श्रीलंका से मिली हार का बताया कारण, जानें किस पॉइंट पर हारा पाकिस्तान