PV Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में पीवी सिंधु (PV Sindhu) भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल की ध्वजवाहक होने पर पीवी सिंधु ने खुशी जताई है. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु 2 बार ओलंपिक में मेडल जीत चुकी हैं. वहीं, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) दूसरे ध्वजवाहक होंगे. भारतीय दल के दूसरे ध्वजवाहक होने पर मनप्रीत सिंह ने अपनी खुशी जाहिर की है.


'भारतीय दल की ध्वजवाहक होना गर्व की बात'


पीवी सिंधु ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल की ध्वजवाहक होना गर्व की बात है. मैं इस बात से बेहद खुश हूं और अपने साथी खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट कहना चाहती हूं. इसके अलावा मैं भारतीय ओलंपिक संघ का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया है. गौरतलब है कि भारतीय बैडमिटन स्टार पीवी सिंधु ने साल 2016 के रियो ओलंपिक और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीता था.


'पीवी सिंधु को हमारी तरफ से शुभकामनाएं'


भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) के सचिव राजीव मेहता ने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि पीवी सिंधु (PV Sindhu) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. हमारी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं हैं और ऑल द बेस्ट कहना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने अन्य भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, चोट के कारण नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-


F1 Champion Sebastian Vettel ने की संन्यास की घोषणा, जानें कैसा रहा अब तक का करियर


SL vs PAK: बाबर आजम ने टेस्ट में श्रीलंका से मिली हार का बताया कारण, जानें किस पॉइंट पर हारा पाकिस्तान