WWE ने पिछले हफ्ते ड्रग टेस्ट में फेल हो जाने के बाद NXT स्टार ट्रॉय डोनोवन (Troy Donovan) को रिलीज करने का फैसला किया है. ट्रॉय डोनोवन (Troy Donovan) को रिलीज करने के बाद कंपनी ने साफ़ किया है कि वो ड्रग पॉलिसी में उल्लंघन करने की वजह से निकाले गए हैं. उन्हें बजट कट या किसी और कारणों की वजह से नहीं निकाला गया है. 


गौरतलब है कि WWE ने इस साल NXT 2.0 से कई स्टार्स को फायर किया था. ट्रॉय डोनोवन (Troy Donovan) ने 2022 में NXT में डेब्यू किया था. इस दौरान वो टोनी डी'एंजेलो की फैमिली के मेंबर के रूप में दिखाई दिए आगे थे. सैंटोस इस्कोबर और कार्मेलो हेय्स के मैच के बाद ट्रॉय और टोनी ने इस्कोबर पर अटैक भी कर दिया था. 


ट्रॉय डोनोवन (Troy Donovan) के रिलीज होने को लेकर Wrestling Observer News के डेव मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि डोनोवन एक जरूरी मेडिकल ड्रग्स टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था. इस हफ्ते NXT में उनका मैच भी होना था. वहीं, जॉन लौरीनाइटस ने ट्रॉय को इससे उबरने के बाद एक बार फिर से WWE में अप्लाई करने को कहा है. वहीं,  NXT से रिलीज किए जाने के बाद ट्रॉय डोनोवन ने ट्वीट करके सभी फैंस को धन्यवाद कहा है और अपनी गलती से सीखने की बात कही है. 


ये भी पढ़ें-


Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए