French Open 2022 Quarter-Final: इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम 'फ्रेंच ओपन' (French Open) में आज (31 मई) रात एक बड़ा मुकाबला है. यहां पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और राफेल नडाल (Rafael Nadal) आमने-सामने होंगे. जोकोविच जहां इस वक्त वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी हैं, वहीं राफेल नडाल अब तक सबसे ज्यादा बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.


टेनिस के इतिहास में राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उनके नाम कुल 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल हैं. राफेल के बाद नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर का नाम आता है. ये दोनों खिलाड़ी 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने-अपने नाम कर चुके हैं. नोवाक जोकोविच फिलहाल एटीपी रैंकिंग्स में नंबर-1 पर कायम हैं. वहीं राफेल नडाल पांचवें नंबर पर हैं. 


लाल मिट्टी के बादशाह हैं नडाल
फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है यानी मिट्टी पर. यहां लाल मिट्टी है, जिसके कारण यहां स्किल्स से कहीं ज्यादा ताकत अहम भूमिका निभाती है. नडाल के पावरफुल शॉट्स का यहां जलवा रहा है. वह इस मिट्टी पर सबसे ज्यादा बार चैंपियन बने हैं. उन्होंने कुल 13 फ्रेंच ओपन टाइटल जीते हैं. ऐसे में नडाल कैसी ही लय में हो लेकिन वह फ्रेंच ओपन जीतने के हमेशा प्रबल दावेदार रहे हैं.


ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़ें
राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच अब तक कुल 58 मैच हुए हैं. इनमें नडाल के हिस्से 28 जीत आई हैं, वहीं जोकोविच 30 मैच में विजय हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों की इस टक्कर के कुछ अहम फैक्ट्स इस तरह हैं...
फाइनल: दोनों खिलाड़ी 28 बार फाइनल मुकाबलों में टकराए. इनमें जोकोविच 15-13 से आगे हैं.
ग्रैंड स्लैम्स: जोकोविच और नडाल 17 बार ग्रैंड स्लैम में भिड़े हैं. इनमें नडाल 10-7 से आगे हैं.
क्ले कोर्ट: यहां नडाल आगे हैं. कुल 27 मुकाबलों में से उन्होंने 19 जीते हैं.
रौलां गैरोस: फ्रेंच ओपन के इस ऐतिहासिक कोर्ट पर नडाल के हिस्से 7 जीत आई हैं, जबिक जोकोविच 2 मैचों में जीत दर्ज कर पाए हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 Full Winners List: 'इमर्जिंग प्लेयर' से लेकर 'कैच ऑफ दी सीजन' तक, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कितनी प्राइज मनी? देखें लिस्ट


IPL 2022: सुनील नरेन की गेंदों पर रन बनाना रहा सबसे मुश्किल, देखिए टॉप-5 बेस्ट बॉलिंग इकोनॉमी की लिस्ट