Indian Athletes on PM Modi: बर्मिंघम में हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) से लौटे भारतीय खिलाड़ियों (Indian Athletes) ने शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम मोदी के निवास स्थान पर ही आयोजित की गई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों और प्रयासों की सराहना की. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को कुछ स्पेशल गिफ्ट दिए. निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्ज और हिमा दास (Hima Das) ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया. इस मुलाकात के बाद भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 


कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज निकहत ने ट्वीट किया है, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को सभी मुक्केबाजों के हस्ताक्षर किये हुए बॉक्सिंग ग्लव्ज उपहार में देने से सम्मानित महसूस कर रही हूं. इस शानदार मौके के लिये आपका शुक्रिया. देश को गौरवान्वित करने वाले अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार दिन बिताया.'






स्प्रिंटर हिमा दास ने भी पीएम मोदी को तोहफा देती तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आर्शीवाद प्राप्त करके उत्साहित हूं. भाग्यशाली हूं कि उन्हें हमारा पारपंरिक गमछा उपहार में पेश करने का मुझे मौका मिला.'






टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीतने के एक साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री को उनकी प्रोत्साहन भरी बातों के लिये धन्यवाद कहा. चानू ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मिलने और बातचीत करने के बाद सम्मानित महसूस कर रही हूं. आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिये शुक्रिया सर. जय हिंद.'






बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी, लक्ष्य सेन से लेकर पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने भी पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को प्रेरणादायी और उत्साह बढ़ाने वाली बता कर उन्हें धन्यवाद दिया.














प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम से लौटे भारतीय दल का अभिनंदन करते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है और अच्छे प्रदर्शन पर संतोष करके चुप नहीं बैठना है.


यह भी पढ़ें...


Ballon d'Or: 17 साल में पहली बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड का नॉमिनेशन चूके लियोनल मेसी, अब इनमें से चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर


US Open 2022: कोविड वैक्सीन के विरोध में नोवाक जोकोविच ने गंवाया एक और ग्रैंड स्लैम, यूएस ओपन से हुए बाहर