ऐडिलेड: आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों की चोटें नई मुसीबत बनकर खड़ी हो गई हैं. इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में अब गेंदबाज जैक बॉल का नाम भी जुड़ गया है. बॉल को क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में टखने में चोट लग गई.


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभ्यास मैच के दूसरे दिन अपना चौथा ओवर डालने आए बॉल रनअप लेते हुए गिर पड़े और इसी कारण उनके टखने में चोट लग गई. इसी कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

बॉल से पहले स्टीवन फिन घुटने की चोट के कारण एशेज से बाहर हो चुके हैं. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली भी चोट के कारण चार दिवसीय अभ्यास मैच नहीं खेल रहे हैं.

आस्ट्रेलिया आने से पहले ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा था. बेन स्टोक्स ब्रिस्टल विवाद में जारी जांच के कारण टीम से बाहर कर दिए गए थे. ऐसे में चोटों के लगातार सिलसिले से इंग्लैंड की परेशानी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.